कई बॉलीवुड हिट फिल्मों में काम करके अपनी पहचान बना चुके एक्टर ‘रजनीश दुग्गल’ अब जल्द ही एक नए टीवी शो में नजर आने वाले हैं। यह शो स्टार प्लस से प्रसारित होगा और इसका नाम है ‘आरंभ’। फिलहाल इसकी शूटिंग चल रही है। कुछ दिनों पहले ही इसका एक प्रोमो रिलीज किया गया था। इस शो में रजनीश एक वॉरियर की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इसमें उनके किरदार का नाम ‘वरुणदेव’ होगा। इस किरदार में एकदम फिट आने के लिए रजनीश पिछले कई महीनों से काफी मेहनत कर रहे हैं। एक योद्धा की बॉडी पाने के लिए वह जिम में काफी पसीना बहा रहे हैं। इसके साथ ही सात वह पिछले 5-6 महीनों से मॉर्शल ऑर्ट और तलवारबाजी भी सिख रहे हैं।
अपने एक बयान में रजनीश ने कहा, “अपकमिंग शो आंरभ का लीड एक्टर वरुनदेव अपने लोगों के लिए एक स्थाई निवास की तलाश में है। इसके लिए उसे कई तरह की लड़ाईयां लड़नी पड़ती हैं। इसमें मुझे जो ड्रेस पहनाई गई है उसमें लेदर व अन्य कई नेचुरल मैटेरियल्स का यूज किया गया है।” उन्होंने इसके आगे कहा, “मैंने अपनी बाल और दाढ़ी बढ़ा ली है। पिछले चार-पांच महीनों से अपने नाखून नहीं काटे हैं। खाना भी मैं अपने हाथों से ही खा रहा हूं ताकि शूट के समय मैं रियलिस्टिक लग सकूं।”
इस शो में इनके साथ तमिल एक्ट्रेस ‘कर्थिका नायर’ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इनके किरदार का नाम ‘देवसेना’ ही रखा गया है। एक दिलचस्प बात यह है कि इसी शो से बीते समय की नामचीन एक्ट्रेस ‘तनुजा मुखर्जी’ वापसी कर रही हैं। आरंभ में उनका एक नया ही अवतार देखने को मिलेगा। बता दें कि तनुजा जानी-मानी एक्ट्रेस काजोल की मां हैं।
कार्थिका का कहना है कि इस शो के राइटर विजयेंद्र सर हैं। उन्होंने ही बाहुबली लिखी है। उनके पास बाहुबली की कहानी में बताने के लिए बहुत कुछ था लेकिन फिल्म के लिहाज से बहुत कम समय था। इसलिए वह अब इस पर टीवी शो बना रहे हैं। यह एक फिक्शनल शो है जिसकी कहानी आर्य और द्रविडिय़ंस के टकराव पर आधारित है।