Sunday, April 27, 2025
featured

आर. माधवन के हाथ से निकल गया ऐश्वर्या राय के साथ ‘रोमांस’ करने का मौका, जानिए वजह..

SI News Today

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और अनिल कपूर स्टारर फिल्म फैनी खान में लीड एक्टर कौन होगा इसके लिए पिछले दिनों आर. माधवन का नाम काफी ज्यादा चर्चा में रहा। लेकिन बाद में अचानक खबरें आईं कि आर. माधवन इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे और उनकी जगह राजकुमार राव यह रोल प्ले करत नजर आएंगे। लीड रोल के लिए अचानक आर माधवन का नाम राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित इस फिल्म से हटाया जाना उनके फैन्स को जरूर आहत कर गया लेकिन अब डीएनए की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि माधवन का नाम फिल्म से क्यों हटाया गया और राजकुमार राव को इस फिल्म में एंट्री कैसे मिली।

रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म में आर.माधवन को महज 15 दिनों का शूट करना था जिसके लिए उन्होंने 1.5 करोड़ रुपए फीस मांगी थी। इसी बीच जब राजकुमार राव इसी प्रोजेक्ट को कम रकम में करने के लिए राजी हो गए तो निर्देशक राकेश ने उन्हें इस फिल्म के लिए ओके कर दिया। फिल्म में अब आर. माधवन की जगह राजकुमार राव ऐश्वर्या राय के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। बता दें कि राजकुमार और माधवन के अलावा मेकर्स ने अक्षय ओबेरॉय और कार्तिक आर्यन के नाम पर भी विचार किया था जिन्हें बाद में रोल के लिए खारिज कर दिया गया। यह फिल्म सन 2000 में रिलीज हुई डच फिल्म Everybody’s Famous का हिंदी रीमेक होगी।

फिल्म में अनिल कपूर का लुक पहले ही सोशल मीडिया पर आ चुका है। अनिल कपूर एक अधेड़ शख्स की भूमिका में नजर आ रहे हैं जिन्होंने स्पोर्टी कैप लगा रखी है और ट्रैक सूट पहन रखा है। अनिल कपूर के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन भी नजर आने वाली हैं। फिल्म में यह दोनों सितारें तकरीबन 17 साल बाद एक साथ पर्दे पर आने जा रहे हैं।

SI News Today

Leave a Reply