Wednesday, April 30, 2025
featured

आलिया भट्ट जैसा लुक चाहिए तो खर्च करने होंगे आपको इतने लाख रूपये, जानिए…

SI News Today

बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट जब मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचीं तो सभी की निगाहें उन्हीं पर थीं। लोग उनके तस्वीरें ले रहे थे और फैन्स उनके साथ सेल्फियां लेने को बेताब थे। आर्मी शर्ट और डार्क ब्लैक कलर के लॉन्ग बूट्स पहनी आलिया अपने कंधे पर एक डिजाइनर बैग भी कैरी कर रही थीं। तस्वीरों में ब्लैक सनग्लासेज लगाए नजर आ रहीं आलिया का टशन देख कर आप भी उनके इस लुक की फैन हो सकती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि आलिया का ये लुक लेने के लिए आपको अपनी जेब कितनी ढीली करनी पड़ेगी? चलिए हम आपको बताते हैं कि डियर जिंदगी स्टार का यह पूरा लुक कितने का है।

आलिया ने जो शर्ट पहन रखी है वह अमीरी हाउस की है और उनके जूते स्टुअर्ट विट्जमैन के हैं। आलिया की जैसी शर्ट अगर आपको लेनी है तो आपको 50,423 रुपए खर्च करने होंगे। लेकिन इतना ही नहीं, आगे जो हम आपको बताने जा रहे हैं उसे सुन कर आपको शायद यकीन ही नहीं हो। आलिया के कंधे पर आपको जो डिजाइनर बैग नजर आ रहा है उसकी कीमत तकरीबन 2 लाख रुपए है। यानि सिर्फ शर्ट और बैग की कीमत जोड़ने के बाद यह आंकड़ा ढाई लाख से ऊपर चला गया है। अरे! अभी हमने आलिया के जूतों की कीमत तो जोड़ी ही नहीं।

खैर, अब आलिया के जूतों की कीमत हम निकाल पाने में नाकाम रहे लेकिन अंदाजे के मुताबिक इन जूतों की कीमत भी 40 हजार से ज्यादा होगी। तो यदि आपको आलिया जैसा लुक लेना है तो आपको तकरीबन 2 लाख 90 हजार रुपए खर्च करने होंगे। इतने में आप विदेश यात्रा पर जा सकते हैं, या कोई कार भी खरीद सकते हैं।

SI News Today

Leave a Reply