देव आनंद को बॉलीवुड इंड्रस्टी के सदाबहार एक्टर माना जाता है। देव आनंद बी-टाउन के ऐसे स्टार थे जिन्होंने ने बॉलीवुड को अलग ही अंदाज में जिया है। उन दिनों उनके स्टाइल से लेकर उनके चार्म की चर्चा आम बात थी। साथ ही देव आनंद अक्सर कई एक्ट्रेसेस से अफेयर के चलते भी सुर्खियों में रहते थे।
सभी जानते हैं अपने जमाने की हिट एक्ट्रेस जीनत अमान से देव आनंद का नाम काफी टाइम तक जुड़ा रहा था। देव साहब जीनत से प्यार करते थे। लेकिन शायद ही आप जानते होंगे कि देव आनंद की लाइफ में जीनत अमान के अलावा एक और एक्ट्रेस थीं जिनसे वो बहुत प्यार करते थे। कहा जाता है कि देव साहब की जिंदगी में उस एक्ट्रेस की वजह से एक वक्त ऐसा भी आ गया था कि वो सुसाइड तक करना चाहते थे। आइए बताते हैं देव साहब की लाइफ से जुड़ा वो रोचक किस्सा।
हम बात कर रहे हैं अपने जमाने कि खूबसूरत और फेमस एक्ट्रेस सुरैया की। जी हां, देव आनंद उस वक्त बी-टाउन की फेमस एक्ट्रेस सुरैया से बहुत प्यार करते थे। उन्होंने अपनी किताब रोमांसिंग विथ लाइफ में भी इस बात का जिक्र किया है।
उन्होंने अपने और सुरैया के बारे में लिखा है कि सुरैया की वजह मैं सुसाइड करना चाहता था। कहा जाता है कि देव साहब सुरैया से शादी करना चाहते थे लेकिन सुरैया की नानी इस रिश्ते बिल्कुल भी खुश नहीं थीं।
सुरैया भी देव आनंद से प्यार करती थीं और दोनों शादी करना चाहते थे। लेकिन धर्म अलग होने की वजह से सुरैया की नानी ये रिश्ता नहीं चाहती थीं। हालांकि दोनों ने एक होने की कई कोशिश की लेकिन सभी नाकाम रही। सुरैया को ना पाकर देव आनंद काफी निराश रहने लगे थे। लेकिन वक्त के साथ देव साहब ने जीना सीख लिया था।