आज कल के बच्चे तो मैडम को भी वॉट्सऐप पर ऐड कर लेते है…
और एक हम थे जो मैडम बाज़ार में भी दिख जाती थी तो माँ के पीछे छिप जाते थे..
***
मैंने पूछा कि क्या कीमत है तेरी मोहब्बत की
वो मुस्कुराकर बोली सैमसंग गैलेक्सी जे 7
मैंने कहा जा बहन, अल्लाह तेरा घर आबाद करे
हम खुद नोकिया 1208 की बैटरी में कागज फंसा कर गुजारा कर रहें हैं
***
प्रेम विवाह : रात के वक्त
पति : पानी पिलाओ…
पत्नी पानी लेने गई,
तब तक पति सो गया,
पत्नी सारी रात पानी का गिलास पकड़े खड़ी रही ,
सुबह जब पति की आंख खुली
तो देख के बहुत खुश हुआ और
बोला…
मांगो क्या मांगती हो ?
पत्नी : तलाक दे दे कमीने…
***
पत्नी- हेल्लो ! कहां हो?
पति- याद है, पिछली दीपावली पर हम एक ज्वैलरी की दुकान में गए थे… जहां तुम्हें एक हार पसंद भी आ गया था।
पत्नी- हां ! याद आया..
पति- और उस समय मेरे पास पैसे नहीं थे।
पत्नी(खुशी से)- हां! हां! याद है।
पति-और फिर मैंने कहा था कि ये हार एक दिन मैं तुम्हें लेके दूंगा।
पत्नी(और ज़्यादा खुशी से)- हां हां हां.. बहुत अच्छी तरह से याद है।
पति- तो बस उसी की बगल वाली दुकान में बाल कटवा रहा हूं…थोड़ा लेट आऊंगा!!
***
ग्राहक:- भैया 8 समोसे देना
दुकानदार:- थैली में डाल के दूं क्या ?
ग्राहक:- नहीं पैनड्राइव लाया हूं।
समोसा नाम से फोल्डर बना के उसमें डाल दे।