भारत और पाकिस्तान के बीच बर्मिंघम में खेले गए चैम्पियंस ट्रॉफी मुकाबले में पाकिस्तान को 124 रनों से करारी हार नसीब हुई। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 3 विकेट खोकर 319 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 9 विकेट खोकर 164 रन ही बना सकी। शानदार प्रदर्शन करने वाले युवराज सिंह को मैन अॉफ द मैच चुना गया। पाकिस्तान की ओर से केवल अजहर अली ही भारतीय गेंदबाजों के कहर के आगे टिक पाए। हाफ सेंचुरी बनाने के बाद वे पवेलियन लौटे। आइए बताते हैं वो 5 कारण, जिनकी बदौलत भारत ने पाकिस्तान को धूल चटा दी।
4 बल्लेबाजों ने जड़ी हाफ सेंचुरी: भारत की शुरुआत बेहद धीमी रही, लेकिन दोनों ओपनर्स ने बाद में शानदार खेल दिखाया। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई। शिखर धवन ने 1 छक्के और 6 चौकों की मदद से 65 गेंदों पर 68 रन बनाए। वहीं शतक से चूके रोहित शर्मा ने 7 चौकों और 2 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 119 गेंदों में 91 रनों की पारी खेली। भारत का पहला विकेट 136 रन पर शिखर धवन के रूप में गिरा।
कोहली और युवराज का शानदार खेल: धवन के आउट होने के बाद क्रीज पर आए कप्तान विराट कोहली ने आतिशी पारी खेली। खासकर मैच के अंतिम ओवरों में। भारत के आखिरी 50 रन महज 18 गेंदों में बन गए थे। कोहली ने सिर्फ 68 गेंदों में 81 रन ठोक डाले। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं युवराज सिंह भी पुराने फॉर्म में दिखे। उन्होंने 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 32 गेंदों में 53 रन जड़ डाले।
पंड्या का फिनिश: जब युवराज सिंह आउट हुए तो सबको लगा कि क्रीज पर महेंद्र सिंह धोनी आएंगे, लेकिन हार्दिक पंड्या क्रीज पर आए और उन्होंने अंतिम ओवर फेंकने आए इमाद वसीम की पहली तीन गेंदों पर 3 छक्के जड़े। मैच की अंतिम गेंद पर कप्तान कोहली ने एक चौका जड़कर टीम को 319 के स्कोर तक पहुंचाया।
पाकिस्तान की खराब बॉलिंग: पाकिस्तानी टीम की गेंदबाजी बेहद लचर नजर आई। शुरुआत में मोहम्मद आमिर की गेंदों को समझने में भारतीय गेंदबाजों को थोड़ी मुश्किल जरूर हुई, लेकिन बाद में भारतीय बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। बहाब रियाज ने 8 ओवर में 87 रन लुटा दिए। वहीं हसन अली ने 70, इमाद वसीम ने 66, शादाब खान ने 52 और मोहम्मद आमिर ने 32 रन दिए। वहाब रियाज और हसन अली को 1-1 विकेट मिला।
फिल्डिंग भी लचर: पाकिस्तानी टीम ने मैच में भारतीय बल्लेबाजों को आउट करने के कई मौके छोड़े। कुल मिलाकर पूरे मैच में उन्होंने 3 कैच छोड़े, जिसमें धवन, युवराज और कोहली जैसे बल्लेबाज शामिल थे। धवन का कैच 50 रन पर छूटा, युवराज का 8 और विराट का 43 रन पर कैच छोड़ना पाकिस्तान को हार के और करीब ले गया।