टीवी सीरियल ‘इश्कबाज’ के एक्टर नकुल मेहता ने ट्विटर पर ट्वीट करके ओला के एक ड्राइवर पर गलत तरीके से गाड़ी चलाने तथा उनके साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। नकुल ने अपना हालिया एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि एक ओला कैब से यात्रा के दौरान अचानक ड्राइवर ने गाड़ी को बड़ी तेजी के साथ मोड़ दिया। उन्होने बताया कि उसने ऐसा उस ड्राइवर को सबक सिखाने के लिए किया था जिसने उसे ओवरटेक किया था। नकुल ने ओला कैब को टैग करते हुए ट्विटर पर लिखा कि कुछ देर पहले ही आपके एक ड्राइवर के साथ मेरा सबसे खराब अनुभव रहा।
उन्होंने लिखा कि उसने उस ड्राइवर को डराने के लिए अपनी गाड़ी को बहुत तेजी से मोड़ा जिसने उसे ओवरटेक करने की कोशिश की थी, सिर्फ इतना ही नहीं उसने उस कार के ड्राइवर को गाली भी दी। नकुल ने बताया कि जब उन्होंने उससे गंदी भाषा और बुरे बर्ताव के लिए मना किया तो उसने मुझसे बहस करनी शुरु कर दी। उसका कहना था ऐसे लोगों को सबक सिखाने का यही सही तरीका है। उन्होंने आगे लिखा कि अंत में मैंने उससे बिना बहस के मुझे मेरे डेस्टिनेशन तक पहुंचाने के लिए कहा। जिसके बाद उसने गाड़ी रोक दी और मुझे उतरने के लिए कह दिया।
मैंने दूसरे ओला को कॉल किया और उसकी गाड़ी में ही इंतजार करने लगा। इस पर उसने मुझे जबर्दस्ती गाड़ी से उतर जाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि शिकायत की धमकी देने पर भी उसे इसकी कोई परवाह नहीं थी। इस ड्राइवर पर कारवाई जरुर होनी चाहिए। उन्होंने उस पर लिए जा रहे एक्शन के बारे में उनको अपडेट करने के लिए भी कहा। इस बीच नकुल ने उसकी शिकायत पुलिस में भी करने की बात कही। बाद में नकुल ने अपने फालोवर्स ड्राइवर पर हुई कारवाई के बारे में अपडेट करते हुए ट्वीट किया – ‘सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया ओला कैब, ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया गया और पैसा भी वापस कर दिया गया है।’
नकुल को स्टार प्लस के टीवी सीरियल ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ में आदित्य का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है। फिलहाल वह टीवी शो ‘इश्कबाज’ में मुख्य भूमिका में हैं। इस सीरियल में वह शिवाय का किरदार निभा रहे हैं। उनके अपोजिट किरदार में टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना अनिका का किरदार निभा रही हैं। दर्शक उनकी जोड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं। हाल ही में नकुल तब भी चर्चा में आए थे जब उनका बैंक अकाउंट हैक कर लिया गया था।