Friday, September 20, 2024
featured

इस एक्टर ने SUV में भिड़ा दी अपनी तेज रफ्तार कार…

SI News Today

तेलुगू फिल्मों के मशहूर एक्टर राजशेखरन की गाड़ी कल रात पीवीएनआर एक्सप्रेसवे पर एक एसयूवी से जा भिड़ी। टक्कर काफी भयानक थी लेकिन राजशेखरन चमत्कारिक रूप से सुरक्षित बच निकले। वह शमशाबाद से अपने बंजारा हिल्स वाले घर जा रहे थे जब यह दुर्घटना हुई। रिपोर्ट के मुताबिक जवाहरनगर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर टी.एस. उमा माहेश्वर राव ने कहा- उन्होंने अपनी गाड़ी रामी रेड्डी कंस्ट्रक्शन्स की एक एसयूवी में भिड़ा दी जिसे पी.एस.वी. रामी रेड्डी चला रहे थे। उन्हें चोट नहीं लगी है। दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने राजशेखरन का ब्रीथ एनालाइजर टेस्ट किया, ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि कहीं वह शराब पीकर गाड़ी तो नहीं चला रहे थे।

यह रिजल्ट निगेटिव आया है। इंस्पेक्टर ने कहा कि इस मामले में किसी भी तरह का केस या एफआईआर दर्ज नहीं की गई है क्योंकि दोनों ही पक्ष क्षतिपूर्ति मुआवजे की बात पर राजी हो गए। इसी दौरान उनकी पत्नी जीवता राजशेखरन भी वहां पहुंच गई थीं। राजशेखरन के बारे में बताएं तो वह सिम्हाराशि, अलारी प्रियदु, अंकुशम, गोरिनटकु जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

SI News Today

Leave a Reply