Wednesday, April 30, 2025
featured

इस फिल्म के ऑडिशन में रिजेक्ट हो गए थे वरुण धवन, जानिए

SI News Today

वरुण धवन इन दिनों अपने आने वाली फिल्म ‘जुड़वा 2’ को लेकर बिजी हैं. उनकी पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कामयाब भी रही हैं. वरुण के पास कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स भी हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि वरुण ने एक बार बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ माने जाने वाले आमिर खान की एक मूवी के लिए ऑडिशन दिया था, जिसमें वह रिजेक्ट हो गए थे.

इस फिल्म का नाम था ‘धोबी घाट’. ये फिल्म आमिर खान प्रोडक्शन के बैनर की फिल्म थी, जिसे आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव ने निर्देशित किया था. इस फिल्म में आमिर खान ने एक पेंटर का किरदार निभाया था.

हाल में एक कार्यक्रम में वरुण धवन ने इस बात का खुलासा किया. वरुण ने बताया कि ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में सिलेक्ट होने से पहले उन्होंने दो बड़ी फिल्मों के ऑडिशन दिए थे. इसमें एक फिल्म ‘धोबी घाट’ थी. ऑडिशन में फेल होने के बाद ये फिल्म राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर को मिल गई थी.

इसके अलावा वरुण धवन हॉलीवुड एकेडमी अवॉर्ड फिल्म ‘लाइफ ऑफ पाइ’ के ऑडिशन में भी फेल हो गए थे. जिसके बाद यह रोल दिल्ली के सूरज शर्मा को मिला था

वरुण धवन ने बताया कि ‘धोबी घाट’ के ऑडिशन में फेल होने की बात उन्होंने किसी को बताई नहीं थी, लेकिन उनके पापा डेविड धवन को पता चल गया. बाद में उनके पापा ने वरुण का नाम फिल्म से वापस ले लिया. उनके मुताबिक, वरुण तब कैमरे में आने के लिए तैयार नहीं थे.

हालांकि, दो ऑडिशन में फेल होने का असर वरुण के करियर पर नहीं पड़ा. जल्द ही उन्हें करण जौहर की ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ का प्रोजेक्ट मिला. वरुण ने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया.

इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा थे. आज वरुण धवन बॉलीवुड के सक्सेसफुल यंग एक्टर्स में शामिल किए जाते हैं

SI News Today

Leave a Reply