Thursday, November 30, 2023
featured

ऊंची एड़ी हील के सैंडिलों का जलवा

SI News Today

ऊंची एड़ी सैंडिलों का फैशन लंबे समय से बना हुआ है। दुनिया भर में लड़कियों-महिलाओं समानरूप से पसंद करती हैं। आम दिनों में स्पोर्ट्स-शू और फ्लैट चप्पलों में घूमने वाली लड़कियों को जैसे ही किसी पार्टी या फिर विशेष कार्यक्रम में जाना होता है वे अपनी रंगबिरंगी ड्रेस के साथ ऊंची एड़ी सैंडिल (हाईहील) पहनना पसंद करती हैं। हालांकि, जबसे इसकी ईजाद हुई तभी से चिकित्सा विज्ञान की तमाम खोजों और शोधों में बताया गया कि यह सेहत के लिए नुकसानदेह है। लेकिन फैशन तो ऊंची एड़ी में ही नजर आता है। छोटी कद की लड़कियां हील पहनकर जहां लंबी और आकर्षक लगने लगती हैं, वहीं लंबी और ठीकठाक कदकाठी की लड़कियां ऐसा महसूस करती हैं कि वे कुछ अलग दिख रही हैं। कॉरपोरेट दफ्तर हों या शापिंग मॉल, बड़ी-बड़ी पार्टियां हों या शादी-ब्याह की रौनक, खटपट की आवाज ही बता देती है कि कोई लड़की या महिला आपके आसपास से गुजर रही है। कई बार तो महिला की पहचान ही हाईहील से आती खटखट की आवाज से होती है।

हील्स का फैशन काफी पुराना है। साथ ही यह सदाबहार है। कोई महीना हो या मौसम, दस्तूर और नजाकत के हिसाब से इसका अंदाज भले ही बदलता हो, मगर जलवा कायम रहता है। सबसे अच्छी बात यह है कि सड़कछाप दुकानों से लेकर ऊंचे महंगे शो रूमों तक में उपलब्ध होती है और अमीर-गरीब सबके लिए सहजता से उपलब्ध है। इसका फैशन हमेशा ही रहता है, इसलिए अपने वार्डरोब में हर तरह की हील का संग्रह रखना कोई घाटे का सौदा नहीं है। वैसे भी इन दिनों ऊंची एड़ी सैंडिलों में विभिन्नताओं की भरमार है। आप जिस तरह की सैंडिल में ज्यादा आरामदेह महसूस करें, ही चुनें। बाजार में तो आधी इंच से लेकर दस इंच और उससे भी ज्यादा ऊंचाई की सैंडिलें मौजूद हैं। पेंसिल हील से लेकर मोटी हील तक पसंद करने वाली लड़कियों-महिलाओं की कमी नहीं है। हालांकि, ऊंची एड़ी पहना कर चलना सबके बस की बात नहीं, फिर तमाम लड़कियां न केवल आराम से चलती-फिरती हैं, बल्कि डांस भी कर लेती हैं। सालसा डांस तो होता ही हाई हील पर है। रही बात की ऊंची एड़ी की सैंडिलों का चुनाव कैसे करें, तो इसके लिए सबसे जरूरी है कि वह आपने पहनावे यानी सूट हो या सारी या कुछ और, मैच करती हुई होनी चाहिए। अगर आप मैचिंग को पसंद करती हैं और इसमें आराम महसूस करती हैं तो इसकी खरीदारी में थोड़ी समझदारी और सावधानी बरतनी चाहिए। वैसे तो किसी भी जूते -चप्पल को खरीदने से पहले दुकान में ही पहन कर और चल कर देख लेना चाहिए कि आरामदायक है भी या नहीं। क्योंकि हर किसी के पैरों की अपना आकार होता है। इसलिए जूता हो या चप्पल या सैंडिल, पहली शर्त यही है कि वह आपके पैरों की नाप की हो। पैरों की बनावट की वजह से कोी दिक्कत नहीं होनी चाहिए। जैसे अगर आप के पैरों के पंजे चौड़े हैं या लंबे हैं तो पतले फुटवियर खरीदने से बचें। पतले दिखने वाले फुटवियर आकर्षक तो बहुत लगते हैं लेकिन बाद में परेशानी पैदा कर देते हैं। पैरों की उंगलियां दब जाती हैं और दर्द के साथ साथ पैर छिलने का कारण बनती हैं।

वैसे तो जब आप हाईहील्स खरीदने निकलेंगी तो आपको कई तरह की और डिजाइन की सैंडिलें देखने को मिलेंगीं। मोटी हील की सैंडिल में पैर मुड़ने का खतरा नहीं होता है, जबकि पतली हील में अक्सर महिलाओं का पैर चलते-चलते मुड़ जाता है। ऐसा अक्सर स्टिलटोज हील में होता है। ये एकदम पतली और पाइंटेड होती हैं। हील कम से कम छह इंच और उससे ज्यादा होती है। ब्लैरीन-हील्स जूते की आकार की होती है, लेकिन यह काफी आरामदायक भी होती है। ये कई आकारों में आती है और स्टाइलिश लुक देती है। वैसे तो जब आप दुकान पर जाएंगी तो दुकानदार हर हील को एक अलग नाम से बुलाते हुए मिलेंगे। लेकिन चप्पल हो, सैंडल हो या हील हो, वही अच्छी होती है जो आपको और आपकी चाल में रंग भर दे। वैसे एक हील जो सबसे खूबसूरत होती है और आकर्षक भी लगती है वह है पेपे टोज हील। इस सैंडल में अंगूठे नजर आते हैं और ये मोटे आकार में होती है। लड़कियों में एक्रेलिक हील्स भी काफी पसंद की जाती है। ये कांच का लुक लिए हील होती है और थोड़ी हटकर दिखती है। जहां तक सदाबहार हील की बात है तो काली और सफेद सैंडलें ही इसमें आती हैं। इन्हें किसी भी मौसम और किसी भी ड्रेस पर पहना जा सकता है। लेकिन इन दिनों मैंचिग का खुमार कुछ ज्यादा ही है। बाजार में मनमोहक रंगों में ऊंची एड़ी सैंडिलों की भरमार है।

आपका दिल ललचाए बिना नहीं रह सकता है। हर रंग और हर डिजाइन की। लाल रंग की सैंडल भी खासी लोकप्रिय है। गोल्डन नग जड़ी सैंडलें भी विशेष मौकों पर खास नाजोअंदाज के साथ पहनी जाती हैं। वैसे हील हर पोशाक के साथ अपना रंग जमा लेती है। फिर चाहे वो जींसए ट्राउजर और टाइट्स हो या फिर लहंगा और गाउन। लेकिन हां डिजाइन बदल जाते हैं जैसे जींस और टाइट्स के साथ स्पाइरल हील्स अच्छी लगती हैंए यदि आप ने कोई लांग आउट फिट पहना हैए जैसे कि कोई गाऊन या स्कर्ट तो इसे के साथ स्टिलटोज हील्स खूब फबेंगीए क्योंकि लांग ड्रेस में ये पॉइंटेड हील्स आप की टांगों को लंबा दिखाने में मदद करती हैं। गर आप को अपनी वैडिंग के दिन के लिए कोई हाई हील पसंद करनी हैए तो आप इस मौके के लिए ऐक्रेलिक हील्स को ही चुनेंए क्योंकि ये लकड़ी की हाथ से बनी हुई हील्स होती हैं और देखने में कांच की हील्स जैसे लगती हैं। अगर आप औफिस में काम करती हैं और आप को काफी चलना पड़ता हैए तो इस के लिए प्लेटफार्म हील्स अच्छी रहती हैंए क्योंकि ये हील्स चारों तरफ से एक से ही साइज की होती हैंए इसलिए इन्हें पहनना आरामदायक होता है।

SI News Today

Leave a Reply