Wednesday, April 23, 2025
featured

‘ऊंची है बिल्डिंग’ गाने पर इस लड़की का डांस इंटरनेट पर हो रहा है वायरल, देखे…

SI News Today

इंटरनेट पर इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक लड़की डांस करती नजर आ रही है। लड़की के डांस को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। एक हफ्ते के अंदर इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। वैसे, आज सोशल मीडिया पर आए दिन देश के युवाओं का टैलेंट देखने को मिल रहा है। उन्होंने अपना हुनर दिखाने के लिए इंटरनेट को अपना माध्यम बनाया है। ये वीडियो भी इसी तरह की एक कोशिश है। इस वीडियो को कनिष्क टैलेंट हब नाम के एक यू-ट्यूब चैनल ने अपलोड किया है। इस वीडियो में लड़की ‘ऊंची है बिल्डिंग’ गाने पर डांस करती नजर आ रही है। यह गाना इसी साल रिलीज होने वाली वरुण धवन की फिल्म ‘जुड़वा 2’ का है। इस वीडियो को बीते 12 सितंबर को अपलोड किया गया है और महज 6 दिनों में अब तक इस वीडियो को करीब 8 साख बार देखा जा चुका है।

आपको बता दें कि डेविड धवन के निर्देशन में बनी कॉमेडी फिल्म ‘जुड़वा-2’ 90 के दशक में आई सलमान खान और करिश्मा कपूर की जुड़वा की दूसरी सीरीज है। इस फिल्म में वरुण धवन राजा और प्रेम का किरदार निभा रहे हैं। 1997 में आई फिल्म ‘जुड़वा’ में सलमान खान, करिश्मा कपूर, रंभा, कादर खान, शक्ति कपूर मुख्य भूमिकाओं में थे। वहीं जुड़वा-2 में वरुण, तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नाडिस अहम किरदारों में नजर आएंग। यह फिल्म दशहरा के मौके पर 29 सितंबर को रिलीज होगी।

SI News Today

Leave a Reply