Friday, March 28, 2025
featured

ऋतिक रोशन ने अपनी एक्स वाइफ सुजैन खान के लिए मुंबई के जूहू में खरीदा अपार्टमेंट!

SI News Today

ऋतिक रोशन और सुजैन खान को आधिकारिक तौर पर अलग हुए दो साल हो चुके हैं। लेकिन दोनों के बाच दोस्ताना व्यवहार आज भी पहले की तरह बना हुआ है। जिसकी वजह से कई बार उन्हे लेकर खबरें सामने आती रहती हैं। दोनों को कई बार बेटों ऋहान और ऋधान के साथ डिनर डेट और हॉलीडे पर देखा जाता रहता है। इस बारे में एक टैब्लॉयड से बात करते हुए ऋतिक रोशन ने कहा था- मुझे नहीं लगता कि मेरी जिंदगी में कोई रिलेशनशिप ऐसा रहा है जो शांतिपूर्ण ना रहा हो। मैं चाहता हूं कि मेरे सभी रिश्ते मैत्रीपूर्ण हो। अगर मैं किसी शख्स की जिंदगी में कुछ जोड़ नहीं रहा हूं या फिर वो शख्स मेरी जिंदगी में कुछ नहीं जोड़ रहा है तो मुझे वो अनुभव अर्थहीन लगता है।

अब एक टैब्लॉयड की खबर के अनुसार ऋतिक ने मुंबई में सुजैन के लिए एक प्लश अपार्टमेंट खरीदा है। एक सूत्र ने टैब्लॉयड को बताया- बेशक दोनों अलग हो गए हैं लेकिन डुग्गू (ऋतिक रोशन) की पहली प्राथमिकता एक्स वाइफ और दोनों बेटे रहे हैं। जिस अपार्टमेंट को उन्होंने खान के लिए खरीदा है जो अपर जूहू में स्थित है। जो उनके घर से 15 मिनट की दूरी पर है। उनके पैरेंट्स राकेश और पिंकी रोशन भी करीब में रहते हैं। इसी तरह संजय और जरीन खान भी पास में ही रहते हैं।

कुछ दिनों पहले ऋतिक रोशन ने सुजैन के बारे में कहा था- यह हमेशा आसान रहा है। हमने हमेशा शांति बनाए रखी। हम अपने बच्चों के लिए शानदार पैरेंट्स हैं और आपस में दोस्त हैं। मेरी जिंदगी में जो कुछ हुआ उसके लिए मैं जिम्मेदार हूं। आज मैं जिस कुर्सी पर बैठा हूं उसके लिए मेरी च्वॉइस जिम्मेदार हैं।

बता दें कि डांस के मामले में ऋतिक रोशन नंबर वन है। बॉलीवुड के कई स्टार्स उनके डांस के कायल हैं और उनसे प्रेरणा लेते हैं। ऋतिक के इसी बेहतरीन डांसिंग टैलेंट की एक झलक हाल ही में एक वीडियो में देखने को मिली। ऋतिक ने अपनी ब्रांड HRX के लिए एक वीडियो शूट किया। इस वीडियो को रिलीज कर दिया गया है। इस वीडियो को एक बार देखकर आपका मन नहीं भरेगा।

SI News Today

Leave a Reply