Sunday, April 27, 2025
featured

ऋषि कपूर बोले: महिला सशक्तिकरण पर बनने वाली फिल्मों में मैंने सबसे अधिक किया काम..

SI News Today

मुंबई: बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता ऋषि कपूर की फिल्म ‘पटेल की पंजाबी शादी’ इसी महीने रिलीज़ होने वाली है। इससे जुड़े इंटरव्यू में उन्होंने माना कि महिला सशक्तिकरण पर बनने वाली फिल्मों में सबसे अधिक उन्होंने काम किया है।

ऋषि कपूर ने बातचीत करते हुए बताया कि महिला सशक्तिकरण पर बनने वाली फिल्मों में उन्होंने सबसे ज्यादा काम किया है। आगे ऋषि कहते हैं कि, एेसे अभिनेता जिन्होंने ऐसा न करते हुए मात्र ‘माचो मैन’ वाली भूमिकाएं निभाई हैं तो आपको उन्हें पूछना चाहिए कि उन्होंने अब तक ऐसा क्यों नहीं किया। मेरी फिल्में चाहे वह ‘दामिनी’ हो ‘प्रेमरोग’ हो, ‘चांदनी’ हो। इन सभी फिल्मों के अलावा मेरी कई ऐसी फिल्में है जिनमें मैंने महिला सशक्तिकरण को लेकर काम किया है। वह ऐसी फिल्में थी जो अपने समय से बहुत आगे की भी थी। जिसके चलते वह लोगों की मानसिकता में बदलाव लाने में भी बहुत हद तक सफल रही।’

इस मौके पर ऋषि कपूर ने उनकी फिल्म ‘पटेल की पंजाबी शादी’ के बारे में भी बताया कि ‘पहले सिंगल सिनेमाघर होने के चलते अभिनेताओं के पास एक समय के बाद अधिक काम नहीं होता था। जिसके चलते वह पिता की भूमिकाओं में नज़र आते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब मल्टीप्लेक्स का समय है जिसके चलते लोगों के पास अलग-अलग सिनेमा देखने के मौके बढ़ गये है और लोग वह देख भी रहे हैं। इसलिए हमारे जैसे अभिनेताओं के पास काम करने के मौके बढ़ गये हैं।’

आपको बता दें कि, फिल्म ‘पटेल की पंजाबी शादी’ का निर्देशन संजय चैल ने किया है। फिल्म 15 सितंबर को रिलीज़ होने वाली है। इसके साथ ऋषि कपूर ने अमिताभ बच्चन के साथ 102 नॉट आउट फिल्म में काम किया है जिसमें ऋषि 75 साल के तो अमिताभ 102 साल के बुजुर्ग की भूमिका निभा रहे हैं।

SI News Today

Leave a Reply