Tuesday, April 29, 2025
featured

एक्टर आमिर खान की बेटी इरा सीख रही हैं फिल्म मेकिंग, जानिए

SI News Today

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी इरा इन दिनों फिल्म मेकिंग सीख रही हैं.कुछ दिनों चर्चा हो रही थी कि इरा खान भारत से बाहर जाकर फिल्म मेकिंग की पढ़ाई करना चाहती हैं.इरा का अभी एक्टिंग के फील्ड में आने का कोई इरादा नज़र नहीं है लेकिन उनसे जुड़ी एक नयी खबर आ रही है.बताया जा रहा है कि इरा इन दिनों निर्देशक राम माधवानी के प्रोड्क्शन हाउस से जुड़ी हुई हैं जो फिल्म, विज्ञापन और शोज़ का निर्माण करता है.इरा यहां फिल्म मेकिंग की हर बारीकी को सीख रही हैं.बताया जा रहा है कि इरा राम माधवानी के बड़े पैमाने पर बनने वाले बुद्ध पर आधारित प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं और वह इसकी मेकिंग के कोर टीम में भी हैं.

इरा आमिर खान जैसे सुपरस्टार की बेटी होने के बावजूद लो-प्रोफाइल होकर ही काम करना पसंद कर रही हैं. वह अपनी टीम के साथ बिल्कुल सामान्य व्यवहार रखती हैं और उन्हें स्टार डॉटर होने का कोई गुमान नहीं है. वह टीम के अन्य सदस्यों की तरह ही काफी मेहनत करती हैं.अगर उनके सीनियर कभी उन्हें डांट भी देते हैं तो वह रिएक्ट नहीं करतीं बल्कि और अधिक सीखने की कोशिश करती हैं.

SI News Today

Leave a Reply