टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट जॉर्डन में फिटनेस और हेल्थ का प्रमोशन करने के दौरान जख्मी हो गईं। उनके पैर की हड्डी टूट गई है और इसकी तस्वीर उन्होंने अपने Twitter हैंडल से शेयर की है। फोटो में किश्वर का जख्मी पैर नजर आ रहा है जिस पर प्लास्टर लगी हुई है। फोटो के कैप्शन में किश्वर ने लिखा- वो कहते हैं कि आपको जिंदगी में हर चीज एक बार महसूस करनी चाहिए… मैंने सोचा चलो महसूस करूं कि पैर की हड्डी टूटने पर कैसा महसूस होता है। यह ट्वीट उन्होंने मस्ती में किया और एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा- यह चीज बहुत बोरिंग और अनकंफर्टेबल है…. ऐसे मैं किस तरह तीन हफ्ते तक सर्वाइव कर पाऊंगी। किश्वर के इन ट्वीट्स को सैकड़ों लोगों ने लाइक और शेयर किया है।
बता दें कि किश्वर को अभी कंप्लीट बेड रेस्ट के लिए कहा गया है जिसके चलते वह अभी किसी भी एक्टिविटी में भाग नहीं ले सकेंगी। 36 वर्षीय किश्वर मर्चेंट टीवी शो प्यार की ये एक कहानी, एक हसीना थी, कैसी ये यारियां और बिग बॉस में काम कर चुकी हैं। मालूम हो कि किश्वर ने अपने से छोटे उम्र के सुयश रॉय से शादी की थी। किश्वेर और सुयश ने 2016 दिसंबर में धार्मिक रीति-रिवाजों से शादी की थी।
इस जोड़े ने 7 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी रचाई थी। आपको बता दें कि किश्वेर 35 साल और सुयश 27 साल के हैं। इन दोनों के बीच 8 साल का अंतर है फिर भी ये जोड़ा एक दूसरे के साथ बहुत अच्छा लगता है। किश्वेर ने टेलीविजन इंडस्ट्री में दूरदर्शन के शो शक्तिमान से अपने करियर कि शुरूआत की थी।