टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय की इन दिनों बॉलीवुड में खूब चर्चा हो रही है। मौनी अपनी बॉलीवुड की पहली फिल्म में खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ डेब्यू जो करने जा रही हैं। ‘नागिन’ सीरियल से फेम पाने वालीं एक्ट्रेस मौनी रॉय फिल्म ‘गोल्ड’ में अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आएंगी। इसको लेकर मौनी इन दिनों अपने ऊपर काफी ध्यान दे रही हैं। वहीं खुद पर काफी मेहनत भी कर रही हैं। टीवी स्क्रीन में हिट होने के बाद अब मौनी बड़े पर्दे पर तभी रॉक करने को तैयार हैं। मौनी सोशल मीडिया में लगातार एक्टिव रहती हैं। वहीं आए दिन वह कुछ न कुछ पोस्ट करती ही रहती हैं। हाल ही में मौनी ने अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं।
उनकी पहली तस्वीर में वह अपनी सेक्सी बैक दिखा रही हैं। मौनी ने इस पिक्चर में नेट ब्लैक क्रॉप टॉप पहना हुआ है। वहीं उन्होंने मखमली लूंगी लपेटी हुई है और वह बैठी हुई हैं। यह तस्वीर उनके चाहने वालों को बहुत पसंद आ रही है। लेकिन फैंस को इससे भी ज्यादा मौनी की दूसरी पिक्चर भा रही है। दूसरी तस्वीर में वह साइलेंट पोज में नजर आ रही हैं। मौनी ने स्टेप टॉप और धारियों वाली पेंट पहनी हुई है। इसके साथ उन्होंने अपनी ड्रेस से मैच करते सुरमें रंग के स्निकर्स पहने हुए हैं। बता दें, मौनी की ब्लैक क्रॉप टॉप वाली पहली फोटो को दो दिन के अंदर अब तक 25 लाख 9 हजार 517 लोग देख चुके हैं। वहीं इस तस्वीर के मुकाबले मौनी की दूसरी तस्वीर को ज्यादा लाइक्स मिले हैं। मात्र 22 घंटों में अब तक इस तस्वीर को 21 लाख 3 हजार 228 लोग पसंद कर चुके हैं।
हाल ही में मौनी इंग्लैंड की सैर पर थीं। गोल्ड की शूटिंग से पहले मौनी पूरी तरह रिलैक्स हो जाना चाहती हैं। इसके चलते वह इंग्लैंड में छुट्टियां बिता रही थीं। मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ये तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें वह इंग्लैंड के रोमन बाथ और आस-पास की जगहों पर नजर आ रही हैं। मौनी की इन तस्वीरों को शेयर करते के साथ ही डेढ़ लाख से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर देख चुके थे।
मौनी छोटे पर्दे पर लंबे वक्त से काम कर रही हैं हालांकि उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली टीवी शो देवों के देव महादेव और नागिन से। नागिन के पहले और दूसरे सीजन में मौनी काम कर चुकी हैं और अब बहुत संभव है कि वह तीसरे सीजन में भी नजर आएं।फिल्मों की बात करें तो मौनी इससे पहले फिल्म ‘तुम बिन-2’ में एक डांस नंबर करती नजर आ चुकी हैं लेकिन गोल्ड में वह पहली बार एक बड़ा रोल प्ले करेंगी।