Monday, February 10, 2025
featured

‘एयरलिफ्ट’ के रियल हीरो मैथुनी मैथ्यू का निधन

SI News Today

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ के रियल लाइफ हीरो मैथुनी मैथ्यू का निधन हो गया है। ‘एयरलिफ्ट’ के फिल्ममेकर निखिल अडवाणी ने ट्विटर पर मैथुनी को श्रद्धांजलि दी जिसके बाद अक्षय ने भी लिखा, ‘बेहद दुखी खबर, एयर लिफ्ट के असली हीरो मैथुनी मैथ्यू नहीं रहे।’
‘एयरलिफ्ट’ में अक्षय ने मैथूनी के किरदार को रंजित कात्याल के नाम से निभाया था जो कुवैत में फंसे भारतीयों को वापस उनके वतन लाने में कामयाब हो जाता है।

SI News Today

Leave a Reply