Tuesday, April 29, 2025
featured

एयर होस्टेस के साथ बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने पोस्ट की फोटो..

SI News Today

भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। भोजपुरी सिंगर और अभिनेता से राजनेता बनने वाले मनोज तिवारी को उनके द्वारा ट्वीट किये गए फोटो के लिए निशाना बनाया जा रहा है। दरअसल हुआ ये कि गुरुवार की शाम मनोज तिवारी ने एक तस्वीर ट्वीट की। इस तस्वीर में मनोज तिवारी के साथ दो एयर हॉस्टेस दिख रही हैं। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा है कि जेट एयरवेज़ की फ्लाइट से कोलकाता से दिल्ली आ रहा था। वहां फ्लाइट में मौजूद कायदे की कुशल एयर होस्टेस के साथ सेल्फी ली। मनोज तिवारी ने इस ट्वीट में हैश टैग के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ भी लिखा।

मनोज तिवारी के इस ट्वीट को देख लोग उनपर टूट पड़े। ऐसे लोग लिखने लगे कि ये किस बात की सेल्फी है। ये लोग लिखने लगे कि जब आपसे एक महिला टीचर ने गाने के लिए कह दिया था तो आप उसे सबके सामने डांटने लगे थे, अब एयर होस्टेस के साथ फोटो पोस्ट कर रहे हैं। ये लोग मनोज तिवारी को घेरते हुए लिख रहे हैं कि तुम्हारी सेल्फी सिर्फ खूबसूरती देख कर ही काम करती है। टीचर को मना करते हो और शाहरुख-अनुष्का और एयर होस्टेस के साथ सेल्फी पोस्ट करते हो।

आपको बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले मनोज तिवारी शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा के लॉलीपॉप लागेलू… गाया था। उस वक्त भी उनके बारे में लिखा गया था कि एक शिक्षिका को गाने की फरमाइश करने पर सबके सामने झाड़ लगाने वाले बीजेपी सांसद हीरोइन के सामने घुटनों के बल बैठ गए। दरअसल, गाना गाते गाते मनोज तिवारी घुटनों के बल बैठ गए थे।

SI News Today

Leave a Reply