Sunday, April 27, 2025
featured

कंगना रनौत के इंटरव्यू को सिंगर सोना महापात्रा ने बताया सर्कस…

SI News Today

आजकल जिस बॉलीवुड अभिनेत्री की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो हैं क्वीन कंगना रनौत। इंडिया टीवी के कार्यक्रम आप की अदालत में कंगना ने बॉलीवुड की पोल खोलते हुए कई बड़े खुलासे किए। इस इंटरव्यू में कंगना ने सवालों का जवाब देते हुए ऋतिक रोशन, राकेश रोशन, आदित्य पंचौली और करण जौहर समेत कई बड़े सेलिब्रिटी पर विस्फोटक खुलासे किए। कंगना के इस इंटरव्यू पर पहले तो ऋतिक की पत्नी रह चुकीं सुजैन खान ने ट्वीट कर कंगना को जवाब दिया तो वहीं अब सिंगर सोना महापात्रा ने भी एक ओपन लेटर लिखा है। सोना महापात्रा ने अपने इस ओपन लेटर में कंगना के इंटरव्यू को सर्कस बताया है।

इस ओपन लेटर को सोना ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है। सोना महापात्रा ने इसमें लिखा है कि, ‘मैं चाहती हूं कि आप इस गंदगी से उठ कर अपने काम के माध्यम से अपनी बात करें। आपकी सफलता को इस तरह के इंटरव्यू की जरूरत नहीं है। मैंने हमेशा आपके अच्छे विचारों और बेबाक इंटरव्यूज और किसी भी मुद्दे पर आपके द्वारा स्टैंड लेने पर सराहा है, लेकिन हाल ही में जो आपने किया वो किसी सर्कस से कम नहीं है।’

आपको बता दें कि कंगना ने इंडिया टीवी को दिये इस इंटरव्यू में बड़ी साफगोई और बेबाकी से फिल्म इंडस्ट्री के कुछ तथाकथित आकाओं पर हमला किया है। करन जौहर के बारे में पूछने पर कंगना ने बिंदास अंदाज में जवाब दिया कि भले करन जौहर से सब डरते होंगे लेकिन मैं उससे नहीं डरती। अपने पुराने रिश्तों के बारे में भी कंगना ने खुलकर अपनी बात सामने रखी है।

SI News Today

Leave a Reply