Tuesday, November 28, 2023
featured

कपिल के शो पर पहुंची फिल्म ‘बहन होगी तेरी’ की स्टारकास्ट

SI News Today

‘द कपिल शर्मा शो’ पर इस बार अपकमिंग फिल्म ‘बहन होगी तेरी’ की स्टारकास्ट पहुंची थी। शो के होस्ट कपिल शर्मा ने इनके साथ ढेर सारा हंसी-मजाक किया। बता दें कि फिल्म ‘बहन होगी तेरी’ में राजकुमार राव, श्रुति हसन, गुलशन ग्रोवर और गौतम गुलाटी मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं। वैसे तो कपिल शर्मा ने इन सारे ही एक्टर्स से कई सारे मजेदार सवाल-जवाब किए, लेकिन जाने-माने एक्टर गुलशन ग्रोवर से उनके सवाल काफी दिलचस्प रहे। कपिल ने गुलशन ग्रोवर से उनके द्वारा एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ की गई फिल्म ‘बूम’ के एक्सपीरियंस के बारे में पूछा।

एंटरटेनमेंट वेब पोर्टल पिंकविला को कपिल के सेट पर मौजूद एक सूत्र ने बताया कि गुलशन ने फिल्म में कैटरीना के साथ शूट किए गए एक रोमांटिक सीन का वाकया शेयर किया। गुलशन ने कहा कि एक तो कैटरीना मेरी आधी उम्र की एक्ट्रेस हैं। इसके अलावा इस शॉट के फ्रेम में अमिताभ बच्चन भी थे। मुझे अमिताभ के सामने कैटरीना से रोमांस करना था। इस वजह से मैं यह शॉट देने में काफी असहज महसूस कर रहा था।

गौरतलब है कि फिल्म ‘बूम’ कैटरीना कैफ की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी लेकिन इसके बाद कैटरीना ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज कैटरीना कैफ का नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार होता है। द कपिल शर्मा शो पर कपिल ने श्रुति हसन को लाल गुलाब देकर प्रपोज किया। इस पर श्रुति शर्मा गईं। इसके बाद श्रुति ने कपिल को एक गिफ्ट भेंट दी। कपिल ने जब यह गिफ्ट देखा तो इसमें राखी रखी हुई थी। इस वाकये से सेट पर मौजूद सभी दर्शक जमकर हंसे। इसके अलावा भी कपिल के सेट पर सभी स्टार्स ने ढेर सारी मस्ती की।

वहीं अप​कमिंग फिल्म बहन होगी तेरी को सेंसर बोर्ड ने यूए सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है। हालांकि कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुछ कट्स लगाने का सुझाव दिया है। हालांकि, सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पहलाज निहालानी ने कहा कि इस फिल्म को आराम से पास कर दिया गया और फिल्म रिलीज के लिए तैयार है। उन्होंने फिल्म में कट्स को लेकर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी।

SI News Today

Leave a Reply