मुंबई: फिल्मकार कबीर खान की आने वाली फिल्म में पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका निभाने का मौका खो देने वाले अभिनेता अर्जुन कपूर का कहना है कि इस बारे में अभी बात करना अनुचित होगा.
किरदार के लिए रणवीर सिंह का आधिकारिक रूप से चयन किए जाने से पहले फिल्म निर्माताओं के फिल्म ‘‘83’’ में कपिल की भूमिका के लिए अर्जुन कपूर से बात किए जाने की खबरें थीं. फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम के पहली बार वर्ल्ड कप जीतने की कहानी पर आधारित है.
फिल्म न मिलने पर निराश होने के सवाल पर अर्जुन ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि इस सवाल का जवाब देना चाहिए, क्योंकि यह ऐसा कुछ नहीं है जो मैं कर रहा हूं. ऐसे कई सारे पहलू एवं कारक होते हैं जब फिल्म के लिए किसी का चयन किया जाता है, कई सारी गलतफहमी हो जाती है. यह अभी सही समय और जगह नहीं है.’’ अभिनेता ने कहा कि उनका फिल्म पर बात करना और उसे महत्वहीन बनाना अनुचित है.
उन्होंने कहा, जब मुझे अन्य लोगों की फिल्म पर बात करने की जरूरत महसूस होगी, तब मैं इस पर बात करूंगा. लेकिन मुझे लगता है कि मेरा फिल्म पर बात करना और उसे महत्वहीन बनाना, फिल्म में शामिल दिग्गजों के लिए अनुचित होगा.