कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक का कहना है कि उनके और कॉमेडियन कपिल शर्मा के बीच कोई विवाद नहीं है। कृष्णा ने कहा- यहां कोई विवाद नहीं है। उनके शो ने कपिल के शो को अवरटेक नहीं किया है। कपिल के शो का प्रसारण रात 9 बजे से 10 बजे तक होता है और मेरे शो का 8 से 9 बजे तक। इसमें कोई विवाद नहीं है। दरअसल ऐसी अफवाह थी कि उनके कॉमेडी शो जिसका नाम कॉमेडी कंपनी बताया जा रहा है उसने कपिल के शो की जगह ले ली है। कृष्णा टेलीविजन चैनल हिस्ट्री टीवी पर मंगलवार को नए शो ‘ये मेरा इंडिया’ के शुभारंभ में शामिल हुए थे।
कृष्णा ने कहा- वह अपने शो के प्रचार के लिए कपिल के शो पर जाना चाहते थे। यहां तक कि मैंने चैनल से कहा कि मैं हमारे शो के प्रचार के लिए कपिल के शो में जाऊंगा। मुझे लगता है कि पिछले पांच सालों में हम एक साथ मंच शेयर करने जा रहे हैं। मैं अपना शो शुरू करने और कपिल के शो पर जाने के लिए काफी एक्साइटिड हूं। इस कॉमेडी शो में अली असगर, संकेत भोंसले और सुगंधा मिश्रा जैसे कॉमेडियन भी गुदगुदाने के लिए तैयार हैं। कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर ने अभी अधिकारिक तौर पर इस शो का हिस्सा बनने की पुष्टि नहीं की है।
बता दें कि इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में एक सूत्र ने बताया, “सुनील ग्रोवर को कॉमेडी कंपनी में लाने के लिए शो के प्रोड्यूसर्स अभी भी बात कर रहे हैं। हांलाकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि सुनील शो का हिस्सा बनेंगे या नहीं।” उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले ही यह खबर आई थी कि सोनी टीवी पर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक अपना एक नया कॉमेडी शो शुरु करने जा रहे हैं, जिसका नाम ‘कॉमेडी कंपनी’ होगा। यह भी बताया गया था कि कृष्णा के लंबे समय तक कॉमेडी पार्टनर रहे सुदेश लहरी भी शो में होंगे।
इस बीच इस बात की भी पुष्टि हो चुकी है कि सुनील ग्रोवर के साथी कॉमेडियंस अली असगर और चंदन प्रभाकर भी कॉमेडी कंपनी को ज्वाइन कर चुके हैं। ऐसे में अब डॉक्टर मशहूर गुलाटी यानि सुनील ग्रोवर शो का हिस्सा बनेंगे या नहीं, इसी बात का फैंस को इंतजार है।