भारतीय सेना ने बॉलीवुड निर्देशक कबीर खान की आने वाली फिल्म ट्यूबलाइट के तकरीबन 600 कलाकारों को मिलिट्री ट्रेनिंग दी है। भारत-चीन युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी सलमान खान अभिनीत ‘ट्यूबलाइट’ इस साल की सबसे ज्यादा प्रतीक्षित फिल्म है जिसमें सलमान खान एक सीधे-सादे मासूम किरदार में नजर आ रहे हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसकी शुरुआत युद्ध के सीन्स से होती है।
कबीर खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ भारत-चीन युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी है जिसमें बॉलीवुड एक्टर सोहेल खान सहित तकरीबन 600 कलाकारों ने सेना कर्मियों का किरदार निभाया है। किरदारों में जान डालने के लिए कबीर खान ने सभी 600 सेनाकर्मियों का किरदार निभाने वाले कलाकारों को ट्रेनिंग देने के लिए भारतीय सेना से गुजारिश की थी। सेना ने कबीर खान की बात मान ली और सभी कलाकारों को सेना के ही शिविर में 2 हफ्ते तक मिलिट्री ट्रेनिंग दिया।भारतीय सेना ने ट्यूबलाइट के कलाकारों के लिए एक बूट कैंप ऑर्गेनाइज किया था जिसमें उन्हे सख्त मिलिट्री ट्रेनिंग दी गयी जिससे कि वो रियल लाइफ सोल्जर्स की तरह दिखें और बर्ताव करें। कुछ ही दिनों के अंदर सभी कलाकारों की बॉडी लैंग्वेज पूरी तरह से सैनिकों की तरह हो गयी। उन्होने एक सैनिक की तरह हथियार पकड़ना भी सीख लिया।
कबीर खान की फिल्म ट्यूबलाइट में सलमान खान मुख्य किरदार में हैं। कबीर के साथ सलमान की यह तीसरी फिल्म है। इसके अलावा सलमान के छोटे भाई और मशहूर बॉलीवुड एक्टर सोहेल खान और चाइनीज एक्टर झू झू भी इस फिल्म में दिखाई देंगे। फिल्म हॉलीवुड की चर्चित फिल्म ‘द लिटिल ब्वॉय’ का रीमेक है जो 25 जून को पर्दे पर आएगी। फिल्म के ट्रेलर के साथ साथ इसका ‘रेडियो सांग’ भी खूब मशहूर हो रहा है। फिल्म में हाल ही में दिवंगत हुए अभिनेता ओमपुरी की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। ओमपुरी का इस साल जनवरी में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।