Wednesday, April 30, 2025
featured

कमल हासन- लॉन्च करेंगे अपनी राजनीतिक पार्टी..

SI News Today

एक्टर कमल हासन ने साफ कर दिया है कि वह राजनीति में आएंगे। वह किसी पार्टी में जाने की जगह अपनी अलग पार्टी बनाने वाले हैं। द क्विंट को दिए इंटरव्यू में कमल हासन ने कहा कि वह राजनीतिक पार्टी बनाने के बारे में सोच रहे हैं। हासन ने कहा कि कोई भी मौजूदा पार्टी उनके विचारों से मेल नहीं खाती थी। कमल हासन से अक्सर अलग-अलग पार्टियों के नेता मिलने पहुंचते रहते थे। ऐसे में मीडिया कयास लगाता रहता था कि वह कि पार्टी में जाएंगे। इसपर बात करते हुए हासन ने कहा कि राजनीतिक पार्टी में विचारधारा प्रमुख होती है और मुझे नहीं लगता कि किसी भी राजनीतिक पार्टी से मेरी विचारधारा मेल खाती है।

हासन ने तमिलनाडु के मौजूदा राजनीतिक हालात पर भी बात की। उन्होंने कहा कि AIADMK से शशिकला को निकाला जाना एक अच्छा कदम रहा। हासन ने कहा कि वह काफी दिनों से उनको निकालने की वकालत कर रहे थे। हासन ने कहा कि उनको लगता है कि अब तमिलनाडु की राजनीति में बदलाव लाया जा सकता है।

हासन इस वक्त तमिल बिग बॉस को होस्ट कर रहे हैं। उनका संघ और भाजपा पर दिया गया बयान काफी चर्चा में रहा था। हासन ने कहा था कि उनके कई रंग हो सकते हैं लेकिन भगवा नहीं होगा। हासन ने ऐसे वक्त में पार्टी बनाने का ऐलान किया है जब रजनीकांत के राजनीति में आने पर भी चर्चा हो रही है। चर्चा है कि रजनीकांत भी अपनी ही पार्टी बनाएंगे लेकिन बाद में बीजेपी से गठबंधन कर लेंगे।

SI News Today

Leave a Reply