Wednesday, April 23, 2025
featured

करण जौहर की गोद में कौन है ये है स्टारकिड, जानिए..

SI News Today

बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर ने हाल ही में अपने सोशल अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है इस तस्वीर में करण एक बच्चे के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं इस तस्वीर में उनके बेस्टी आदित्य चोपड़ा भी नजर आ रहे हैं। पहली नजर में ये बच्चा पहचाना नहीं जाता कि इस तस्वीर में करण की कोद में कौन है। लेकिन ध्यान से देखने पर बच्चे की सूरत में शाहरुख की छवि नजर आती है। करण की गोद में शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान है। यह तस्वीर करीब 18 साल पुरानी है। तस्वीर को कैप्शन देते हुए करण लिखते हैं,’अपने बेस्ट फ्रेंड आदी और आर्यन के साथ, समय कैसे बीत जाता है। यह तस्वीर- 18 साल पहले’

हाल ही में फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपने ट्विंस बच्चों की एक तस्वीर शेयर की। करण फरवरी 2017 में सरोगेसी के जरिए ट्विंस के पिता बने हैं। वहीं करण ने 30 अगस्त को अपने ट्विंस की प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। दोनों की तस्वीर को करण नो कोलाज बनाकर शेयर किया है। इस तस्वीर को इंस्टाग्राम अकाउंट से शयर करते हुए उन्होंने लिखा- मेरी दुनिया 2.0। यह तस्वीर उनके शेयर करने के बाद इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। अपने प्रीमैच्योर जन्म की वजह से यश और रुही को 50 दिनों तक अस्पताल में ही रखा गया था। निर्माता मार्च में दोनों को घर लाए थे। अपनी मां के नाम पर करण ने बेटी का नाम रुही जबकि अपने स्वर्गीय पिता के नाम पर बेटे को यश नाम दिया।

खबर है कि श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर जलद ही फिल्म डायरेक्टर करण जौहर के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म सैराट से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। यह फिल्म मराठी फिल्म सैराट की रिमेक होगी। इसको लेकर करण जौहर ने मराठी फिल्म सैराट के डायरेक्टर नागराज मंजुले से मदद मांगी। करण चाहते थे कि नागराज उन्हें मराठी फिल्म ‘सैराट’ का रीमेक बनाने में मदद करें। वहीं खबर यह भी है कि नागराज ने करण को फिल्म के रीमेक को लेकर कोई भी मदद देने से इनकार कर दिया है।

SI News Today

Leave a Reply