बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर इन दिनों बॉलीवुड से दूर अपनी अलग लाइफ जी रही हैं। करिश्मा ने बॉलीवुड के कई स्टार्स के साथ काम किया है। उन्होंने 90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्में भी दी हैं। राजा हिंदुस्तानी, जीत और जिगर उनकी करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक रही है। करिश्मा की जोड़ी यूं तो कई एक्टर्स के साथ पर्दे पर नजर आ चुकी है। लेकिन फैंस ने उन्हें हमेशा गोविंदा और अजय देवगन जैसे कलाकारों के साथ पसंद किया है। इन दिनों करिश्मा एख बार फिर सुर्खियों में बनी हुई है। इसकी वजह उनकी आने वाली कोई फिल्म नहीं बल्कि कुछ और है। दरअसल, कुछ दिन पहले करिश्मा कपूर के घर में रेनोवेशन का काम चल रहा था और इसी दौरान उनका पर्स चोरी हो गया। हैरान करने वाली बात यह है कि चोर ने करिश्मा के बैडरूम से पर्स चोरी कर लिया।
जब करिश्मा को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने बिना देर कि ही इसके बारे पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने उस शख्स को धर दबोचा। बता दें कि यो चोर कोई और नहीं बल्कि उनके घर काम करने आने वाला इम्तियाज अंसारी नाम का शख्स था।
खैर, अब इम्तियाज अंसारी सलाखों के पीछे है। पुलिस के मुताबिक ये कोई पहला मौका नबृहीं था जब इम्तियाज ने चोरी किया हो, उसकी चोरी करने की आदत काफी पुरानी है। वह इससे पहले 18 और चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। जो भी हो करिश्मा को अपने पर्स के साथ-साथ अपना कीमती सामान भी सही सलामत मिल गया है।