बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का नाम उन एक्टर्स की लिस्ट में सबसे टॉप पर आता है जिन्हें शर्टलेस होना पसंद है। सलमान खान अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने शर्टलेस इमेज को लेकर चर्चा में रहते हैं। सलमान खान की 1998 में आई फिल्म ‘प्यार कियो तो डरना क्या’ आपको याद ही होगी। इस फिल्म में पहली बार सलमान खान शर्टलेस नजर आए थे। लेकिन क्या आप जानते हैं इस फिल्म की एक्ट्रेस काजोल नहीं चाहती थी कि सलमान खान यूं शर्टलेस होकर गाना शूट करें। एक इंटरव्यी के दौरान सलमान ने खुद इस बात को माना था कि शूटिंग के दौरान काजोल ने मुझे शर्ट पहनने के लिए काफी फोर्स किया था।
सलमान के मुताबिक इस फिल्म का गाना ‘ओ जाने जाना…’ शूट करने के लिए जो शर्ट सलमान खान को दी गई थी वो काफी टाइट थी, जिसके बाद सलमान ने डायरेक्टर्स से बिना कपड़े ही गाने को शूट करने के लिए कहा। लेकिन सलमान की इस बात से फिल्म की एक्ट्रेस काजोल सहमत नहीं थी। सलमान खान ने कहा था कि गाने की शूटिंग मड आईलैंड में हो रही थी, वहां गर्मी इतनी ज्यादा थी कि मैंने बिना शर्ट के ही गाने को शूट करना बेहतर समझा।
हालांकि शूटिंग पूरा होने के बाद काजोल के साथ इस बात को लेकर सलमान से काफी बहस हुई थी क्योंकि वह नहीं चाहती थीं कि उनकी फिल्म में इस तरह का कोई शर्टलेस गाना फिल्माया जाए। लेकिन फिल्म रिली ज होने के बाद सलमान खान का यह अंदाज लोगों को काफी पसंद आया। सलमान खान ने इसके बाद और कई फिल्मों में इस तरह का गाना शूट किया।
फैंस के बीच सलमान खान की शर्टलेस इमेज बन गई और कफी दिनों तक ट्रेंड करती रही। आज भी सलमान खान अपनी फिल्मों में एक या दो सीन्स बिना शर्ट के जरूर शूट करते हैं। फिल्म ‘प्यार कियो तो डरना क्या’ के बाद फैंस की डिमांड होने लगी की वह शर्ट लेस ही आए और इस मामले में सलमान ने आज तक अपने फैंस को निराश नहीं किया है। बल्कि सलमान को देखकर दूसरे एक्टर भी उनकी तरह ये फर्मूला अपनी फिल्मों में अपनाने लगे।