बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त का आज जन्मदिन है इसके चलते उनकी वाइफ मान्यता ने उन्हें एक सरप्राइस दिया है। मान्यता ने संजय के लिए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के साथ मेसेज पोस्ट किया है। तस्वीर में मान्यता और संजय दत्त नजर आ रहे हैं वहीं कैप्शनम में उन्होंने लिखा है – ‘आपके साथ रहना सबसे अच्छा है, हैपी बर्थडे’। तस्वीर में मान्यता और संजय दत्त एक दूसरे के साथ एंज्वॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। मिड डे स्टेट के अनुसार, आज संजय दत्त अपने बेस्ट फ्रेंड प्रकाश घेलानी के साथ तंजानिया में हैं। वह वहां सेरेंगेटी नेशनल पार्क में एंज्वॉय कर रहे हैं। वहीं साथ में संजय की वाइफ मान्यता और उनके दोनों बच्चे भी हैं।
वहीं संजय दत्त अपनी अप-कमिंग फिल्म ‘भूमि’ को लेकर भी बहुत एक्साइटेड हैं। इस फिल्म में संजय दत्त पिता की में नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म भूमि का दूसरा पोस्टर शनिवार को रिलीज कर दिया गया। ओमंग कुमार निर्देशित इस फिल्म में संजय जेल से बाहर आने के बाद पहली बार ऑनस्क्रीन नजर आएंगे। फिल्म का यह दूसरा पोस्टर पहले पोस्टर से खास है। इसकी वजह है कि पहले पोस्टर में संजय का चेहरा पूरी तरह नजर नहीं आ रहा था जबकि इस पोस्टर में संजय साफ तरह से देखे जा सकते हैं। पोस्टर में संजय का लुक काफी एग्रेसिव दिख रहा है।
उनका लुक कुछ ऐसा है कि पोस्टर में उनके पूरे चेहरे से खून बह रहा है और मिट्टी लगी हुई है। भूषण कुमार और संदीप सिंह के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 22 सितंबर 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।