Wednesday, April 23, 2025
featured

किशोर कुमार के जादू को बिखेरेंगे सलमान, जानिए

SI News Today

सुपरस्टार सलमान खान ने टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के आगामी सीजन के प्रोमो के लिए क्लासिक फिल्म पड़ोसन के पार्श्व गायक किशोर कुमार के रूप में दिखे.

रियलिटी शो बिग ब्रदर कि तरह बिग बॉस, जिसमे किसी भी गैजेट या लग्जरी के बिना तीन महीने तक एक घर के भीतर मशहूर हस्तियों को निरंतर कैमरा निगरानी के तहत बंद कर दिया गया,अपने ग्यारहवें सीज़न के साथ वापस होगा. जिसमे मेजबान के रूप में सलमान खान मौजूद रहेंगे.

आगामी सीजन का विषय पड़ोसियों के चारों ओर घूमता है. जिसके लिए सलमान ने एक प्रोमो लांच किया है. प्रोमो शूट में, सलमान ने एक सफेद धोती-कुर्ता पहना है जो कि किशोर कुमार की पड़ोसन फिल्म से मेल खाता है.

इतना ही नहीं, सलमान को फिल्म के एक दृश्य को दोहराते हुए भी देखा जाएगा जिसमे ‘मेरे सामने वाली खिड़की में’ को गाते हुए हारमोनियम बजाते मिलेंगे.

प्रोमो शूट के दौरान, सलमान किशोर कुमार की भांति प्रसन्नता से गाते हुए दिख रहे हैं. वो प्रोमोज़ के लिए अपनी खास शैली को जोड़कर ‘मेरे सामने वाली खिड़की में’ गाने को अपने अंदाज़ में गाते हुए दिखे.

SI News Today

Leave a Reply