सोनी एंटरटेनमेंट के शो कुछ रंग प्यार के ऐसे भी में एक दूसरे के अपोजिट नजर आने वाले शहीर शेख और एरिका फर्नांडिस, रियल लाइफ में भी एक दूसरे के करीब आते दिख रहे हैं। हाल ही में शहीर ने एक नई कार खरीदी है जिसको खरीदने के मौके पर एरिका भी शहीर के परिवार के साथ दिखीं। पिछले कुछ समय से लगातार शहीर और एरीका के बीच अफेयर होने के कयास लगाए जाते रहे हैं। हालांकि इन दोनों ने अपने रिश्ते को मीडिया में कभी स्वीकार नहीं किया है।
दरअसल मौका था शहीर के नई कार खरीदने का। शहीर ने मर्सिडीज कार खरीदी है और इस मौके पर सबसे ज्यादा चौंकाने वाली उपस्थिति रही कुछ रंग प्यार के ऐसे भी में उनकी को-स्टार एरिका फर्नांडिस, की। इस मौके पर वैसे तो शहीर के पिता और भाई भी मौजूद रहे लेकिन एरिका की उपस्थिति सबसे खास थी। कुछ समय पहले ऐसी भी खबरें आईं थी एरिका और शहीर एक साथ वर्सोवा में एक फ्लैट में शिफ्ट होने वाले हैं। खबरों के अनुसार शहीर ने मीडिया को सेट से हटा दिया था जब सीरियल के एक में दृश्य एरिका को शहीर के ऊपर गिरना था। शहीर के जन्मदिन के मौके पर भी एरिका उनके परिवार के साथ नजर आईं थीं और इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक वीडीयो भी पोस्ट किया था जिसमें शहीर के परिवार वाले उन्हें जन्मदिन की बधाई देते दिख रहे हैं।
शहीर की गिनती टीवी के पॉपुलर स्टार्स में होती है। शहीर ने अपने करियर की शुरूआत टीवी शो सान्या से की थी। जिसमें उन्होंने अर्जुन शेखावत का किरदार निभाया था। शहीर को प्रसिद्धी टीवी शो ‘नव्या नए धड़कन नए सवाल’ में अनंत के किरदार से मिली थी। स्टार प्लस पर आने वाली महाभारत में उन्होंने अर्जुन का किरदार भी निभाया था। वहीं एरिका ने तेलगू फिल्म गल्लीपाटम में काम किया था। अभी वो शहीर के साथ कुछ रंग प्यार के ऐसे भी में नजर आने के अलावा एक यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं। जिसे करीब 1 लाख से ज्यादा लोगों ने सब्सक्राइब किया है। ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ 29 फरवरी से टीवी पर प्रसारित हो रहा हैे