कमाल आर खान यानि केआरके सोशल मीडिया पर अपने अजीबो गरीब रिव्यू के कारण बेहद लोकप्रिय है। कमाल अपनी व्यग्यात्मक शैली और कुछ भी बोल जाने के कारण दर्शकों के एक वर्ग में काफी पसंद किए जाते हैं। कमाल ने हाल ही में जाता रिव्यू किया है सलमान खान की आने वाली फिल्म ट्यूबलाइट का। केआरके इस फिल्म के ट्रेलर का जमकर मजाक उड़ाया है। जो रिव्यू केआरके ने किया है उसमें उन्होंने कहा कि सलमान खान ट्रेलर में ट्यूबलाइट नहीं बल्कि लल्लू लग रहे हैं। इसके बाद फिल्म के गाने रेडियो सॉन्ग की बात करते हुए केआरके इस गाने को बढ़िया बताते हैं और गाने के क्रेडिट प्रीतम को देते हैं। हालांकि सलमान की इस गाने में एक्टिंग को वो जोकर जैसी बताते हैं। इसके बाद सलमान खान और सुहेल खान की जोड़ी को फ्लाॉप बताते हैं। ये दोनों भाई इससे पहले गॉड तुस्सी ग्रेट हो, में दिखे जो सुपरफ्लॉप रही थी।
इसके बाद दोनों जय हो में नजर आए थे ये फिल्म भी सुपरफ्लॉप रही थी। इसके अलावा फिल्म के निर्देशक कबीर खान की आखिरी फिल्म फैंटम भी फ्लॉप रही थी। आखिर में केआरके ट्रेलर पर अपने आखिरी वर्डिक्ट ये कहते हुए देते हैं कि ट्रेलर तो उन्हें पसंद नहीं आया। उनके अनुसार फिल्म को देखने दर्शक टूटेंगे लेकिन फिल्म 150-200 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई नहीं कर पाएगी और अगर फिल्म 300 करोड़ रुपए से कम की कमाई करती है तो डिस्ट्रीब्यूटर घाटे में रह सकते हैं। इससे पहले केआरके बाहुबली को गोबर बता चुके हैं। हालांकि बाद में फिल्म की धमाकेदार कमाई को देखने के बाद केआरके ने अपनी बयान के लिए माफी भी मांगी थी।