Tuesday, April 29, 2025
featured

‘केदारनाथ’ की शूटिंग, फिल्म की रिलीज डेट भी खिसकी, जानिए वजह…

SI News Today

दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म ‘केदारनाथ’ की रिलीज डेट को आगे कर दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब इस फिल्म को 2018 के अंत में रिलीज किया जाएगा. दरअसल, ‘केदारनाथ’ एक प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म है लेकिन इसमें 2013 में केदारनाथ में आई त्रासदी को भी दिखाया जाएगा, जिस वजह से अब इस फिल्म की रिलीज डेट को शिफ्ट किया जा रहा है.

खबरों के मुताबिक, फिल्म में 2013 में केदारनाथ में आई बाढ़ को भी फिल्माया जाना है, जिसके लिए मुंबई में ही शूटिंग की जाएगी और इन सीन्स को फिल्माने के लिए खूब सारे पानी का भी इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा इस सीन के लिए वीएफएक्स का प्रयोग किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस सीन को बिलकुल उस त्रासदी की तरह ही फिल्माया जाएगा.

अब इस सीन को शूट करने के लिए काफी वक्त लगना तय है और इसलिए इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. बता दें, सारा इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं और इसलिए उनके लिए यह फिल्म काफी स्पेशल है.

SI News Today

Leave a Reply