कॉमेडियन सुनील ग्रोवर से हुए विवाद के बाद से कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले प्रोग्राम ‘द कपिल शर्मा शो’ की टीआरपी दिनों दिन घटती जा रही है। कपिल शर्मा अपने शो को पुराना मुकाम वापस दिलाने के लिए तमाम कोशिशें कर रहे हैं। इस बाबत कई नए कॉमेडी कलाकारों को शो से जोड़ा गया है। लेकिन कपिल अब भी मिड एयर फ्लाइट में सुनील ग्रोवर से हुए उस विवाद को भुला नहीं पा रहे हैं जो उनके बीच इसी साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया से लौटते वक्त हुआ था।सुनील के शो छोड़ने के बाद से इस मशहूर कॉमेडी शो की टीआरपी लगातार गिर रही है। कुछ रिपोर्ट्स तो बताते हैं कि शो एक बार फिर टॉप थ्री टीवी प्रोग्राम की लिस्ट में वापस आ गया है लेकिन बीएआरसी की रिपोर्ट की मानें तो ‘द कपिल शर्मा शो’ टीआरपी रेटेड टॉप 5 टीवी प्रोग्राम्स में भी शामिल नहीं है।
‘द कपिल शो’ के लेटेस्ट एपिसोड में कपिल अपने फ्लाइट वाली घटना पर भी जोक बनाते नजर आए। शो में परफॉर्म किए जा रहे एक स्किट में कपिल एक ट्रैवेल एजेंसी के मालिक बने हैं और शो के अन्य कलाकार एक नकली प्लेन में बैठकर एक्ट को परफॉर्म कर रहे हैं। एक्ट में जब सभी यात्री आपस में लड़ने लगते हैं तब एयर हॉस्टेस बने किकू शारदा कपिल को झगड़ा शांत कराने के लिए कहती हैं। इसके जवाब में कपिल बड़ी विनम्रता से कहते हैं – ‘मैं फ्लाइट में नहीं बोलता आजकल।’ उनके इस जोक को सुनील ग्रोवर से उनके झगड़े से जोड़कर देखा जा रहा है।
इस एपिसोड में भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पाण्ड्या, शिखर धवन और सुरेश रैना शो के मेहमान थे। उन्होनें अपनी उपस्थिति से शो को खूब मजेदार बनाया और सभी जोक्स पर खुलकर हंसे। शो में कपिल ने कॉमेडियन सुमोना चक्रवर्ती के किरदार का मजाक उड़ाते हुए कहा कि वह शो में आए हुए मेहमानों के हिसाब से अपने दादा का प्रोफेशन बदलती रहती हैं। उन्होने कहा कि अभी पिछले एपिसोड में हेलेन आई थीं तो इसने कहा कि इसके दादाजी साड़ी पहनकर डांस करने में माहिर थे। सुमोना ने इस मजाक का जवाब देते हुए कपिल से कहा कि लड़कों को साड़ी पहनाना कपिल का काम है उनका नहीं।