कोहली-कुंबले विवाद पर पहली बार सीओए चीफ विनोद राय ने अपनी चु्प्पी तोड़ी है। उन्होंने मामले को लेकर कहा कि ‘अनिल कुंबले और विराट कोहली के बीच पेशेवर मुद्दे हैं। आखिरकार कप्तान को ही मैदान पर खेलना होता है। कुंबले की भूमिका त्रुटिहीन है।’
कोच अनिल कुंबले ने विवाद के चलते अपने पद से इस्तीफा तो दे दिया मगर इसी के साथ कप्तान विराट कोहली भी दिग्गज क्रिकेटर्स के निशाने पर आ गए हैं। बता दें कि इससे पहले गावस्कर के बाद भारत के बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में शुमार ईरापल्ली प्रसन्ना ने भी कोहली को आड़े हाथों लिया था।
ईरापल्ली ने मामले को लेकर विराट पर तंज कसते हुए कहा कि ‘उन्हें कोच की जरूरत क्यों है जब कप्तान ही बॉस है? मुझे तो यहां तक लगता है कि उन्हें बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण कोच (संजय बांगड़ और आर श्रीधर) की भी जरूरत नहीं है।’ इतना ही नहीं प्रसन्ना ने कोहली की कप्तानी क्षमताओं को लेकर भी सवाल उठाते हुए कहा कि ‘ कोहली बहुत अच्छा खिलाड़ी है लेकिन मैं नहीं कह सकता कि वह अच्छा कप्तान है या नहीं।’