Wednesday, September 18, 2024
featured

क्या ‘टाइगर जिंदा है’ आने से पहले क्या 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर पायेंगी ‘फुकरे रिटर्न्स…

SI News Today

पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा, वरुण और मंजोत सिंह की फिल्म ‘फुकरे रिटर्न्स’ दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। छोटे बजट में बनी मृगदीप सिंह लांबा की फिल्म ‘फुकरे रिटर्न्स’ 8 दिसंबर को रिलीज हुई। वहीं फिल्म अभी तक सिनेमाघरों में टिकी हुई है। इसके चलते ही अब तक फिल्म ने 65 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करने में कामयाब रही है। दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को फिल्म ने 3.31 करोड़ रुपए कमाए।

शनिवार को फिल्म ने 5.15 करोड़ की कमाई की। रविवार को फिल्म ने 7.10 करोड़ कमाए। वहीं सोमवार को फिल्म की कमाई का आंकड़ा 2.25 करोड़ का रहा। मंगलवार को फिल्म का कलेक्शन 2.20 करोड़ रहा। इसी के साथ ही फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 70.46 करोड़ रुपए हो चुका। आपको बताते चलें फिल्म का टोटल बजट जितना था कमाई के जरिए फिल्म ने उसकी पूरी भरपाई कर ली है। वहीं फिल्म अब मुनाफा कमाने में जुटी हुई है। फिल्म के हिट होने का कारण ये भी है कि इस फिल्म के आगे और पीछे कोई ऐसी फिल्म नहीं थी जो ‘फुकरे रिटर्न्स’ को कड़ी टक्कर दे सके।

अब माना जा रहा है कि जल्द ही सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ रिलीज होने जा रही है। उम्मीद की जा रहा है कि ‘फुकरे रिटर्न्स’ ‘टाइगर जिंदा है’ की रिलीज से पहले फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है।

SI News Today

Leave a Reply