Monday, April 28, 2025
featured

क्रिस गेल ने किया धमाका, बनाया यह विश्व रिकॉर्ड..

SI News Today

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने टी20 क्रिकेट में एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जमैका का यह बल्लेबाज टी20 क्रिकेट में 100 छक्के लगाने वाला पहला खिलाड़ी बन गया है। 37 वर्षीय क्रिस गेल ने 52वें मैच की 49वीं पारी में यह कीर्तमान हासिल किया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दुरहम के चेस्टर-ले-स्ट्रीट में डेविड विले की गेंद को बाउंड्री के पार भेजकर छक्कों का शतक पूरा किया। गेल ने अपनी पारी में 21 गेंदों में 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 40 रन बनाए। दिलचस्प बात है कि उन्होंने 36 रन सिर्फ बाउंड्री से बनाए। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए विडींज टीम ने 9 विकेट खोकर 176 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 155 रनों पर सिमट गई और मेहमान टीम 21 रनों से मैच जीत गई। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। ओपनर इविन लुईस के साथ गेल ने 39 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली। गेल के आउट होने से पहले वेस्टइंडीज का रन रेट 12 रन प्रति ओवर था। बता दें कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (WICB) से झगड़े के बाद गेल 2 साल के ब्रेक के बाद खेले थे।

गेल के नाम टी20 क्रिकेट के लगभग सभी रिकॉर्ड्स हैं। 309 मैचों में उन्होंने सबसे ज्यादा 18 शतक, सबसे ज्यादा 65 अर्धशतक, 772 छक्के और 804 चौके लगाए हैं। उनके नाम सबसे तेज टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी है, जो उन्होंने 30 गेंदों में मारा था। आईपीएल में साल 2013 में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 175 रन नाबाद की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 17 छक्के जड़े थे। यह भी टी20 क्रिकेट का एक रिकॉर्ड है। गेल के बाद सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों में ब्रैंडन मैकलम (91) और शेन वॉटसन (83) है, जो अब संन्यास ले चुके हैं। भारत की ओर से युवराज सिंह ने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 74 छक्के लगाए हैं।

SI News Today

Leave a Reply