खेल में उत्साह बेहद जरूरी है लेकिन अति उत्साहित होना भी खिलाड़ी के लिए नुकसानदायक हो सकता है। कुछ ऐसा ही हुआ बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए सहारा कप मैच के दौरान। जहां बांग्लादेश खुशी के मारे जीत के लिए जरूरी रन लेना ही भूल गए और सीरीज जीतने का जश्न मनाने लगे।
इस दौरान वेस्टइंडीज से मिले 219 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांगलादेश को जीत के लिए 1 रन की जरूरत थी और ये टीम 8 विकेट गंवा चुकी थी। स्ट्राइक पर खड़े नासिर ने गेंद को खेला और रन लेने के लिए दौड़ने लगे। नासिर ने तो अपना छोर जरूर बदल लिया लेकिन नॉन स्ट्राइकिंग एंड की ओर से दौड़े चले आ रहे एलियास ने आधी पिच तक दौड़कर वापस नॉन स्ट्राइकिंग एंड की ओर दौड़ लगा ली। इतनी देर में बल्लेबाजों को लगा कि उन्होंने टीम को जीत दिला दी है और वे स्टंप उखाड़कर जीत का जश्न भी मनाने लगे। मैदान से बाहर मौजूद खिलाड़ी भी बीच मैदान में दौड़े चले आए। पूरे स्टेडियम में जश्न मनाया जाने लगा।
गजब की बात तो ये है कि स्टेडियम में मौजूद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी अपने हाथों में झंडा लिए खुशी का इजहार करने लगीं लेकिन वेस्टइंडीज के कप्तान डैरेन सैमी इस पल को गौर से देख रहे थे उन्होंने अंपायर और दोनों खिलाड़ियों को खुद जाकर बताया कि अभी रन पूरा नहीं किया गया है। हालांकि गनीमत ये रही कि इस दौरान वेस्टइंडीज ने इन बल्लेबाजों को आउट नहीं किया।
इसके बाद फिर से गेंद फेंकी गई, जिसपर नासिर ने चौका जड़कर आखिरकार टीम को जीत दिला ही दी। लेकिन जिस कदर अति उत्साह में युवा खिलाड़ियों ने ये हरकत की वो क्रिकेट जगत के सबसे फनी मूमेंट में से एक बन गई।