मशहूर इंग्लिश टेलीविजन सीरीज गेम ऑफ़ थ्रोन्स के सातवें सीजन के 16 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। पूरी दुनिया में फैसे इस एचबीओ सीरीज के प्रशंसक दिल थाम कर इस सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। शो का पहला ऑफिशियल ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है। 21 जून को शो को दूसरा ट्रेलर जारी किया गया जिसे रिलीज होने के कुछ ही घंटों में 45 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है। ये सीरीज जॉर्ज आर आर मार्टिन की काल्पनिक उपन्यासों की श्रृंखला के ए साँग ऑफ आइस एंड फायर पर आधारित है। इस सीरीज का पहला सीजन साल 2011 में जारी किया था उसके बाद हर बीतते साल में ये शो और पॉपुलर होता गया। इस शो में 7 राजसिहांसन दिखाए गए है। और पूरी कहानी इन्ही सिहांसनों के इर्द गिर्द घूमती है। इस सीजन में जॉन स्नो, डिनेरियस टार्गेरियन और सर्सी लैनिस्टर 7 किंगडम्स के अपने सिंहासन पर बैठगे।
अब तक इस शो के छह सीजन में 56 एपिसोड टेलिकास्ट हो चुके हैं। शो अपने कहानी शानदार उतार चढ़ाव और मैन लीड में शामिल लोगों के कहानी के बीच में मर जाने को लेकर भी चर्चा में रहता है। ट्रेलर की शुरूआत और अंत सांसा स्टार्क से होता है। ट्रेलर में गेमऑफ थ्रॉन्स का जाना पहचाना बैकग्राउंड म्यूजिक भी है। ट्रेलर में कहा गया है कि,” पूर्व में दुश्मन, दक्षिण में दुश्मन,पश्चिम में दुश्मन, उत्तर में दुश्मन। जो भी हमारे रास्ते में आएगा हर हरा दें। ये सीरीज 16 जुलाई से एचबीओ पर टेलीकास्ट की जाएगी। इस प्रोमो को ‘विंटर इस हियर’ नाम दिया गया है।