नई दिल्ली: ‘बिग बॉस 11’ में जब से ढिंचैक पूजा की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है, तब से घर के अंदर एक अलग सा ही माहौल बन गया है. 25 अक्टूबर के एपिसोड में पूजा एक बार फिर से घर के अंदर वह अपने पुराने वाले ढिंचैक अंदाज में नजर आईं. वह आकाश के साथ मिलकर अर्शी के लिए ‘अर्शी बेगम’ गाने को बनाया, जिसमें अर्शी ने भी दोनों का साथ दिया. फिर तीनों मिलकर रैप करते हुए नजर आए.
दरअसल, ढिंचैक पूजा इनोसिंस में अर्शी की बेइज्जती भी कर देती है. अर्शी और पूजा घर के एक कोने में बैठ कर बात कर रहे हैं. अर्शी बताती हैं कि एक वक्त में सब लोग अर्शी खान.. अर्शी खान कर रहे थे. साल 2015 में हर जगह अर्शी खान..अर्शी खान.. हो रहा था. तभी ढिंचैक पूजा इनोसेंसी में पूछ बैठती हैं ‘कौन अर्शी खान’, तभी अर्शी का रिएक्शन देखने लायक होता है.
फिर अर्शी कहती हैं, ‘ मैं हूं अर्शी खान.’ उसके बाद अर्शी खान, ढिंचैक पूजा और आकाश ये लोग आपस में रैप करते हुए नजर आते हैं. पूजा अपने रैप वाले अंदाज में कहती हैं, ‘हॉट-हॉट कितनी है…अर्शी बेगम, कौन है-कौन है..अर्शी बेगम.’ तभी इन तीनों को पुनीश भी ज्वॉइन करते हैं और रैप करना शुरू कर देते हैं. आकाश इस दौरान कहते हैं कि आज उन्हें ये करके बहुत मजा आ रहा है. वहीं अपनी तारीफों में ये रैप सुन कर अर्शी आकाश को फ्लाइंगकिस देती हैं.
इससे पहले 24 अक्टूबर के एपिसोड में प्रतिभागियों के बीच जमकर हंगामा हुआ था. इस एपिसोड में प्रतिभागियों को एक ऐसा टास्क दिया गया था, जिसमें उनके अंदर के जानवर को बाहर ला दिया. लक्जरी बजट के लिए दिए गए इस टास्क का नाम ‘खुल जा सिमसिम’ था. इस टास्क में बिग बॉस ने घर के अंदर बने गार्डेन एरिया को एक जंगल में तबदील कर दिया था, जहां प्रतिभागियों को इसमें बने रहने को कहा गया था.
प्रतिभागियों से कहा गया था कि जब तक वे घर के अंदर बने जंगलनुमा माहौल में बने रहेंगे तब तक वह सेफ रहेंगे. जो भी सदस्य घर के भीतर जाएगा वह अनसेफ हो जाएगा. दोनों ही टीम के लोग विरोधी टीम को घर के भीतर भेजने के लिए उन पर दबाव बनाते हैं. इन सब में घर की सदस्य हिना खान काफी ज्यादा उग्र हो जाती हैं और पहली बार उनका एक ऐसा पहलू घर के लोगों के सामने आता है, जिसमें वह बंदगी पर हाथ तक उठा देती हैं.