एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने बेटे वियान के साथ दुबई की सैर पर थीं। इस दौरान शिल्पा और बेटे विवान की जानवरों से भी खास मुलाकात हुई। जानवरों के साथ खास मुलाकात में शिल्पा चिपांजी से अच्छे से मिलीं। वहीं शिल्पा ने इस चिपांजी को ‘प्रिंसेस’ का नाम दिया और एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इस वीडियो में शिल्पा इस चिपांजी के साथ नजर आ रही थीं। वीडियो में शिल्पा को ये चिपांजी स्माइल देता है फिर किस भी करता है।
वीडियो मे दिख रहा था कि शिल्पा इस चिपांजी के साथ फुली इंटरएक्ट कर रही हैं। वहीं सोशल मीडिया में इस वीडियो पर चर्चा की जाने लगीं। कई फैंस को ये वीडियो बिलकुल पसंद नहीं आया। इस वीडियो में शिल्पा को जो चिपांजी स्माइल और किस दे रहा है, वह इंस्ट्रक्टर के जोर पर दे रहा है। उस चिपांजी से ये सब जोर जबरदस्ती से कराया जा रहा है।
इसको लेकर शिल्पा को कई लोगों की बातें भी सुननी पड़ी। आखिरकार शिल्पा ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम से तुरंत हटा लिया। शिल्पा ने जो वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था उसे कैप्शन दिया, ‘यह मेरा फेवरेट वीडियो है प्रिंसेस को मिस कर रहे हैं।’ इस वीडियो को लेकर कई लोगों ने जानवरों पर अत्याचार को लेकर शिल्पा को खूब सुनाया। एक यूजर ने लिखा, ‘जानवर का ये रिएक्शन हर्ट करने वाला है, सैड। लोग इसे एंटरटेनमेंट की तरह देख रहे हैं। होप इन्हें प्यार से ट्रेंड किया गया हो न कि टॉर्चर करके।’