Sunday, December 1, 2024
featured

चीन में आमिर की ‘दंगल’ ने किया मंगल, किया अच्छा बुसिनेस

SI News Today

आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ भारत में तो धूम मचा ही चुकी है अब ये फिल्म चीन में भी धमाल मचा रही है। उनकी ये फिल्म अपना ही बनाया रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
आमिर खान की ‘दंगल’ 5 मई को चीन में रिलीज हुई थी। रिलीज के केवल नौ दिनों के अंदर ही फिल्म ने 301.50 करोड़ कमा लिए हैं। आपको बता दें कि ‘दंगल’ की भारत में कुल कमाई 387.38 करोड़ है। अगर चीन में फिल्म की रफ्तार ऐसे ही रही तो ये जल्द ही 400 करोड़ कमा लेगी। चीन में फिल्म हॉलीवुड की बड़ी-बड़ी फिल्मों से भी आगे है। इसने ‘गार्जियन्स ऑफ दी गैलेक्सी वॉल्युम 2’ को भी बॉक्स ऑफिस पर पीछे छोड़ दिया है।

आमिर खान को चीन में काफी पसंद किया जाता है। साल 2009 में आई उनकी फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ ने चीन में ताबड़तोड़ कमाई की शुरुआत की थी। इसके बाद 2014 में आई ‘पीके’ को भी चीन में खूब प्यार मिला। ‘दंगल’ ने भी अपने तीन दिनों में ही 100 करोड़ से ऊपर की कमाई की थी

SI News Today

Leave a Reply