Friday, November 8, 2024
featured

चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल: जसप्रीत बुमराह की गेंद पर धोनी ने लपका कैच

SI News Today

भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पाकिस्तान की टीम ने ओपनर बल्लेबाजों के रूप में फखर जमान अजगह अली को उतारा है।

चौथे ओवर की पहली गेंद पर ही भारत को पाकिस्तान का पहला विकेट गिराने का मौका मिला था, लेकिन भारतीय गेंदबाज की एक गलती के कारण बल्लेबाज नॉटआउट रहा। दरअसल चौथा ओवर डालने के लिए बुमराह को भेजा गया है। स्ट्राइक पर पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमान थे। ओवर की पहली गेंद को फखर ने जैसे ही बल्ले से मारा पीछे खड़े धोनी ने उसे कैच कर लिया। सभी को लगा था कि पाकिस्तान को पहला झटका लग गया, लेकिन तभी अंपायर ने नो बॉल का इशारा दे दिया। दरअसल गेंद फेंकते समय बुमराह का पांव लाइन के बाहर चला गया था।

SI News Today

Leave a Reply