Sunday, March 23, 2025
featured

जब अमिताभ बच्चन और रेखा के बीच सेट पर हुई थी जोरदार बहस और फिर…

SI News Today

रेखा की निजी जिंदगी में काफी ट्विस्ट और टर्न रहे हैं। चाहे बचपन में मॉलेस्टेशन का शिकार हुई हों या अमिताभ बच्चन के लिए बेइंतहा प्यार। एक बार इसी चाहत के चक्कर में उन्हें अमिताभ से तमाचे पड़ गए थे। हुआ यूं था कि 1980 में फिल्म शूट हो रही थी। लावारिस इसमें अमिताभ लीड रोल में थे। फिल्म में एक सीन में ईरानी डांसर भी थी। कहा जाता है कि शूटिंग के दौरान उस पर अमिताभ का दिल आ गया था। यहां तक कि दोनों के बारे में अखबारों में खबरें छपती थीं।

रेखा भी उस दौरान अमिताभ को चाहती थीं। उन्हें जब इस बारे में पता लगा, तो वह दुखी हुईं। एक दिन वह लावारिस के सेट पर पहुंचीं और अमिताभ से इस बारे में सवाल करने लगीं। दोनों के बीच बहस हुई, जिस पर अमिताभ झल्ला गए और उन्होंने रेखा को तमाचे रसीद दिए।

वह उस वक्त तो वहां से चली गईं, लेकिन बाद में उनका गुस्सा फूटा। जब यश चोपड़ा ‘सिलसिला’ बना रहे थे, तो उन्होंने उसमें काम करने से मना कर दिया था। यश जानते थे कि उन्होंने ऐसा गुस्से में किया था। हालांकि, बाद में वह फिल्म में काम करने के लिए राजी हो गई थीं, जिसमें अमिताभ बच्चन भी थे।

SI News Today

Leave a Reply