ऋतिक रोशन को बॉलीवुड का मशहूर और गुडलुकिंग हीरो माना जाता है। हिंदी सिनेमा में 1980 में बाल कलाकार का रोल करने वाले ऋतिक रोशन पहली बार बतौर लीड हीरो साल 2000 में आई फिल्म ‘कहो ना प्यार’ से रातों-रात ऑडियंस की पसंद बन गए थे। उन्हें 6 बार फिल्मफेयर अवार्ड्स से भी सम्मानित किया जा चुका है। कौन जानता था जिस बच्चे को डांस का कुछ नहीं आता था वो आज बी-टाउन में अपने डांस की वजह से जाना जाएगा। साथ ही जिस बच्चे को बोलने में भी तकलीफ होती हो वो कभी फिल्मों में लंबे-चौड़े डायलॉग से ऑडियंस को अपना दिवाना बना लेगा। ऋतिक रोशन के बचपन की अगर बात हो रही है तो आइए आज आपको उनके बचपन से जुड़ा एक रोचक किस्सा बताते हैं जब ऋतिक को अपने गार्ड से माफी मांगकर उससे दोस्ती करनी पड़ी थी।
ऋतिक की एक्टिंग तो है ही लाजवाब साथ ही उन्हें डांस के लिए भी जाना जाता है। उनके डांस मूव्स उनके फैंस को खूब पसंद आते हैं। ऋतिक रोशन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे उन्हें अपने गार्ड से माफी मांगकर उनसे दोस्ती करनी पड़ी थी। ऋतिक ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब वह छोटे थे तो अपने घर में गेट के पास फुटबॉल खेल रहे थे तब उनके गार्ड ने कुछ ऐसा किया कि उन्होंने गार्ड को नौकरी से निकाल दिया।
ऋतिक के पिता राकेश रोशन यह सब तीसरे फ्लोर से खड़े होकर देख रहे थे। उन्होंने ऋतिक को ऊपर बुलाया और गार्ड से माफी मांगने के लिए कहा। साथ ही राकेश रोशन ने ऋतिक को गार्ड से दोस्ती करने के लिए कहा। इस बात से अंदाजा होता है कि ऋतिक के पिता राकेश रोशन हर किसी की कितनी इज्जत करते हैं और इसी वजह से फिल्म इंड्रस्टी में उनका काफी सम्मान भी किया जाता है।