Sunday, March 23, 2025
featured

जब काम मांगने को प्रोडक्शन हाउसों के चक्कर लगाया करते थे सलमान खान…

SI News Today

सलमान खान बी-टाउन के शानदार एंटरटेनर्स में से एक हैं। रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन-11 के हर एपिसोड के लिए 11 करोड़ लेंगे। फोर्ब्स की लिस्ट में उन्हें इंडस्ट्री का दूसरा सबसे ज्यादा कमाई करने वाला एक्टर बताया गया है। मगर उनके करियर का शुरुआती सफर उबड़-खाबड़ रहा है। मशहूर स्क्रिप्ट राइटर और पिता सलीम खान के बेटे होने का फायदा तब उन्हें नहीं मिला था। वह प्रोडक्शन हाउसों के बाहर काम मांगने के लिए चक्कर लगाते थे। लोग लंबाई कम होने के कारण उन्हें काम देने से साफ इन्कार कर देते थे। ऐसे में क्या आप जानते हैं सलमान खान की पहली तनख्वाह कितनी थी।

बात आज से काफी पुरानी है, इसलिए चलते हैं सल्लू के पुराने दिनों में। उन दिनों वह एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने ही वाले थे। पहले काम और तनख्वाह से जुड़ा किस्सा बताते हुए उन्होंने कहा था कि तब वह ताज होटल के पीछे एक कार्यक्रम में डांस करने गए थे। चूंकि वहां उसका दोस्त भी हिस्सा लेने वाला था। वही उन्हें वहां लेकर गया था, मजे-मजे में उन्होंने हां कह दी थी।

सलमान वहां जब डांस करने पहुंचे थे, तब बड़े स्टार नहीं थे। वह बाकी स्ट्रग्लर्स की तरह फिल्मी दुनिया में एंट्री की तलाश में थे। सल्लू को तब वहां डांस करने के लिए महज 75 रुपए दिए गए थे। यह रकम आज के हिसाब से बेहद कम और आम हो, लेकिन उनके लिए उस वक्त बेहद खास थी। यह उनकी पहली तनख्वाह, जो थी। सलमान को इसके बाद एक सॉफ्ट ड्रिंक का विज्ञापन मिला था, जिसके लिए उन्हें 750 रुपए दिए गए थे।

बाद में उन्हें ‘मैंने प्यार किया’ मिली, जिसके लिए उन्हें 75 हजार रुपए मिले थे। साल गुजरते गए और सलमान यूं ही काम और तनख्वाह के मामले में बढ़ोतरी करते गए। आज वह टीवी इंडस्ट्री के सबसे अधिक कमाई करने वाले कलाकार बन चुके हैं। जानी-मानी पत्रिका ‘फोर्ब्स’ ने भी उन्हें सबसे अधिक तनख्वाह पाने वाले एक्टर्स (2017) की लिस्ट में दूसरे पायदान पर रखा था।

SI News Today

Leave a Reply