Friday, February 14, 2025
featuredझारखंड

जमशेदपुर: सात हत्याओं के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग

SI News Today

झारखंड के सरायकेला-खरसवां जिले में समुदाय विशेष के चार लोगों की पीट-पीटकर हत्या करने वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने शनिवार को हवा में गोलियां चलार्इं। पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हवा में गोलियां चलाईं और आंसू गैस के गोले दागे। लेकिन हालात काबू में हैं। इलाके में एहतियातन पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। पुलिस ने कहा कि राजनगर थाना क्षेत्र में अपने समुदाय के चार लोगों की पीट-पीट कर हत्या किए जाने के मामले में दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी मानगो क्षेत्र में जमा हो गए थे। समुदाय के सदस्यों ने पूर्वी सिंहभूम जिले में सड़कें अवरुद्ध कर दीं।

झारखंड के सरायकेला-खरसवां जिले में गुरुवार को ग्रामीणों ने बाकी बच्चा चोर समझकर चार लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। पूर्वी सिंहभूम जिले के नागाडीह में उसी दिन बच्चा चोर समझ कर लोगों तीन अन्य लोगों की भी पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। इस बीच मुसलिम एकता मंच ने उपायुक्त के माध्यम से दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर एक ज्ञापन झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास को सौंपा। मंच बच्चों के चोरी होने संबंधी अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है। वहीं विपक्षी दल कांग्रेस ने प्रदेश में जंगल राज होने का आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रवक्ता अजय कुमार ने कहा कि जमशेदपुर से लेकर सरायकेला, धनबाद और बोकारो में बच्चों के चोरी होने की अफवाह पिछले सात दिनों में तेजी से फैली हैं, इसी कारण पीट-पीट कर हत्याएं हुई हैं।

SI News Today

Leave a Reply