Golmaal Again Box Office Collection: रोहित शेट्टी की मल्टीस्टाररर फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ कलेक्शन के मामले में सबकी उम्मीदों पर खरी उतर रही है। फिल्म ने अपने पहले दिन में 30.14 करोड़ रुपए कमाए। शनिवार को फिल्म ने 28.37 करोड़ कमाए। रविवार को फिल्म 29.09 करोड़ बटोरने में कामयाब रही। सोमवार को फिल्म ने 16.04 करोड़ की कमाई की। जबकि मंगलवार को फिल्म 13.25 करोड़ रुपए कमाने में कामयाब रही। इस तरह फिल्म सिर्फ भारत में अबतक 116 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी हैं।
अगर बुधवार की बात करें तो फिल्म 10 से 12 करोड़ का कारोबार कर सकती है। हालांकि आधिकारिक आंकड़े आना अभी बाकी है। अजय देवगन, परिणीति चोपड़ा, श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर, अरशद वारसी स्टारर यह फिल्म लोगों को फिल्म पसंद आ रही है। जिस हिसाब से फिल्म पैसा बटोरप रही है, इससे इस पूरे हफ्ते फिल्म के अच्छे कलेक्शन की उम्मीद है। ओवरसीज कलेक्शन में भी फिल्म ने 24 अक्टूबर तक 25 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। ऑस्ट्रेलिया में लीड हीरो अजय की फिल्म ने रिकॉर्ड बनाते हुए पहले दिन करीब ढाई करोड़ का बिजनेस किया है। जबकि फिजी में फिल्म करीब दो करोड़ कमाने में कामयाब हुई है। इस लिहाज से फिल्म 200 करोड़ का कारोबार करने के करीब पहुंच गई है।
इसी के साथ ही फिल्म को लेकर अब मेकर्स की और भी उम्मीदें बढ़ गई हैं कि गोलमाल अगेन इस बार कलेक्शन के मामले में सारे रिकॉर्ड्स तोड़ रही है। फिल्म गोलमाल और सुपर स्टार आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार की रिलीज की डेट आगे पीछे ही थी। सीक्रेट सुपरस्टार दिवाली के खास मौके पर रिलीज की गई थी। वहीं अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म दिवाली के ठीक अगले दिन रिलीज की गई। बता दें, इससे पहले शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘हैप्पी न्यू इयर’ और सलमान खान और सोनम कपूर स्टारर ‘प्रेम रतन धन पायो’ भी न्यू इयर और दिवाली के मौके पर रिलीज की गई थी, जिसका पूरा फायदा इन फिल्मों ने उठाया।