Sunday, March 23, 2025
featured

जैकलीन के साथ बियाबान टापू जैसी जगह फंस जाना चाहते हैं क्रिकेटर कुलदीप यादव…

SI News Today

भारत के पहले और एकमात्र चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव अपने स्पॉन्सर्स के लिए जब एक प्रमोश्नल एक्टिविटी में थे तो रैपिड फायर राउंड में उनके दिलचस्प सवाल-जवाब हुए। इनमें से एक सवाल यह भी था कि यदि कुलदीप किसी सुनसान और वीरान टापू पर जाएं तो क्या चाहेंगे कि कौन सी एक्ट्रेस उनके साथ हो? इस सवाल के जवाब में कुलदीप ने जैक्लीन फर्नांडिस का नाम लिया। हालांकि इससे बहुत कुछ अंदाजा तो नहीं मिलता लेकिन इतना अंदाजा जरूर मिलता है कि कुलदीप का दिल किस बॉलीवुड एक्ट्रेस के लिए धड़कता है। कुलदीप इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और वह 2019 के वर्ल्ड कप के लिए टीम कोहली का अहम हिस्सा हो सकते हैं।

हाल ही की भारत ऑस्ट्रेलिया सीरीज में कुलदीप स्टार परफॉर्मर रहे थे जहां उन्होंने एक मैच में हैट्रिक लेकर विरोधी टीम को घुटनों पर ला दिया। कुलदीप ने अपनी और धोनी की बातचीत का खुलासा करते हुए कहा कि मैथ्यू वाडे और एशटन अगर को वापस पवेलियन भेजने के बाद उनका अगला शिकार पैट क्यूमिन्स थे। एनडीटीवी के अनुसार कुलदीप यादव ने कहा कि मैंने क्यूमिन्स को गेंद डालने से पहले माही भाई से पूछा था कि मुझे किस तरह की बॉल करनी चाहिए। उन्होंने मुझसे कहा कि जैसा तुझे ठीक लगता है तू वो गेंद डाल।

कुलदीप ने मैच खत्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे बहुत खुशी हुई कि उन्होंने मेरा समर्थन किया था। धोनी की सलाह पर कुलदीप ने अपने हिसाब से गेंद डाली और क्यूमिन्स को आउट कर हैट्रिक ले ली। कुलदीप यादव ने 54 रन देकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के 3 विकेट चटकाए। कुलदीप तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने हैट्रिक ली है। इससे पहले 1987 में चेतन शर्मा और 1991 में कपिल देव ने हैट्रिक ली थी।

SI News Today

Leave a Reply