Wednesday, April 30, 2025
featured

‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग के दौरान खराब हुई सलमान की तबीयत…

SI News Today

ऑस्ट्रिया में चुनौतीपूर्ण मौसम में फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग के दौरान अभिनेता सलमान खान को स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं हुईं. निर्देशक अली अब्बास जफर ने यह जानकारी दी. ऑस्ट्रिया में फिल्म की शूटिंग के बारे में जफर ने एक बयान में कहा, “जो हम पर्दे पर देखते हैं, वह हमें जितना आसान लगता है, उतना होता नहीं है. कभी-कभी शूटिंग करना बहुत मुश्किल होता है, जैसा की हमारे साथ ऑस्ट्रिया में शूटिंग के दौरान हुआ.”

जफर ने कहा, “‘टाइगर जिंदा है’ के एक महत्वपूर्ण अध्याय के लिए हमें अलग-थलग जगह, एकांत में शूटिंग करना था. हमें ऑस्ट्रिया के पहाड़ियों में एक जगह मिली जहां ऐसा प्रतीत होता है कि समय रुक और जम गया है.” उन्होंने कहा, “यहां शूटिंग करने का मतलब है अनपेक्षित परिस्थितियों से जूझना. शूटिंग के दौरान हमें सच में बहुत तकलीफ हुई. सलमान को स्वास्थ्य समस्याएं हुईं, लेकिन फिर भी यहां उन्होंने फिल्म के एक कठिन एक्शन सीन की शूटिंग की.”

टीम ने वहां एक गाने की भी शूटिंग की. जफर ने कहा, “हमने जेम्स बांड की फिल्म ‘स्पेक्टर’ पर काम करने वाले अंतरराष्ट्रीय दल के साथ काम किया, इसलिए हमारे पास विशेषज्ञता थी. अंत में एक टीम के रूप हमें खुशी हुई कि हम सफलतापूर्वक फिल्म की शूटिंग पूरी करने में कामयाब रहे.” फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में सलमान के साथ कटरीना कैफ भी नजर आएंगी. यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी.

हाल ही में अली अब्बास जफर ने कहा था कि यह फिल्म पांच देशों में फिल्माई गई है और हर लोकेशन फिल्म की कहानी के हिसाब से अहम पड़ाव है. ऑस्ट्रिया, ग्रीस, मोरक्को, अबु धाबी और भारत में फिल्माई गई यह फिल्म कबीर खान की 2012 में आई फिल्म ‘एक था टाइगर’ की सीक्वल है. फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ इंटेलीजेंस एजेंट टाइगर और जोया की भूमिका में हैं जो जानलेवा मिशनों के तहत पांच देशों में जाते हैं.

जफर ने कहा था कि फिल्म की कहानी की मांग को पूरा करने के लिए विभिन्न कारणों से चार विभिन्न देशों की यात्रा करनी पड़ी. बर्फ से ढंके पहाड़ों की शूटिंग के लिए ऑस्ट्रिया जाना पड़ा, तो घोड़ों पर बैठकर हुए फाइटिंग सीक्वेंस की शूटिंग मोरक्को में की गई. उन्होंने बताया कि ‘स्वाग से करेंगे सबका स्वागत’ गीत के फिल्मांकन के लिए ग्रीस बेहतरीन था, तो रेगिस्तान के दृश्यों व मारधाड़ के दृश्यों को अबु धाबी में फिल्माया गया. जफर ने कहा, “हमने कुछ दृश्यों की शूटिंग दिल्ली के नॉर्थ और साउथ ब्लॉक में भी की. कुल मिलाकर हर लोकेशन बेहद महत्वपूर्ण है और फिल्म की कहानी के हिसाब से अहम पड़ाव है.”

SI News Today

Leave a Reply