बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के पास फिलहाल 2 बड़े प्रोजेक्ट हैं। वह सलमान खान के साथ फिल्म ‘एक था टाइगर’ की दूसरी कड़ी टाइगर जिंदा है पर काम कर रही हैं और साथ ही साथ वह अमिताभ बच्चन और आमिर खान को पहली बार एक साथ कास्ट में लेकर आ रही फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में भी काम कर रही हैं। मस्तमौला कैटरीना शूटिंग के बीच वक्त मिलने पर इंजॉय करने का मौका नहीं छोड़ती हैं। उन्होंने हाल ही में एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया है जिसमें वह टाइगर जिंदा है के सेट पर शूटिंग के दौरान मिले खाली वक्त में क्रू के साथ क्रिकेट खेलती नजर आ रही हैं। कैटरीना के इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
अब क्योंकि इससे पहले कैटरीना वॉलीबॉल और सर्फिंग कर चुकी हैं तो उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है वॉलीबॉल और सर्फिंग हो चुकी, क्रिकेट..? कैटरीना ने कैप्शन में लिखा- मेरी अपनी क्रिकेट टीम (सब मेरे शॉट्स पर किए जा रहे फर्जी समर्थन को सुनिए)। कैटरीना का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब देखा जा रहा है। मालूम हो कि टाइगर जिंदा है में कैटरीना सलमान के साथ एक था टाइगर के बाद पहली बार काम करने जा रही हैं। फिल्म की पिछली कड़ी को कबीर खान ने निर्देशित किया था और इस कड़ी को अली अब्बास जफर निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म की कास्ट की बात करें तो सलमान और कैटरीना के अलावा परेश रावल और अंगद बेदी के भी फिल्म का हिस्सा होने की खबरें आई हैं।
फिल्म की रिलीज डेट अब तक साफ नहीं है क्योंकि अभी तक फिल्म का कोई भी पोस्टर रिलीज नहीं किया गया है। हालांकि कहा यह जा रहा है कि फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज हो सकती है। फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाए जाने की बात पर संदेह इसलिए भी है क्योंकि अभी फिल्म की शूटिंग तक खत्म नहीं हुई है और इसके बाद स्पेशल इफैक्ट और एडिटिंग का काम भी बाकी है।